राजनांदगांव

मवेशी तस्करी का फरार आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार
18-Feb-2024 2:23 PM
मवेशी तस्करी का फरार आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी।
मवेशी तस्कर के फरार आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपी घटना दिनांक से मवेशी भरे वाहन को छोडक़र रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था। साइबर सेल के सहयोग से आरोपी को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली। वहीं पशु तस्करी के मामले में अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पुलिस  तलाश कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार 11 फरवरी को रात्रि में डोंगरगांव थाना क्षेत्र की ओर से गैंदाटोला थाना क्षेत्र होते हुए महाराष्ट्र सीमा पार करने जा रही  ट्रक को थाना गैंदाटोला व डोंगरगांव स्टॉफ द्वारा ग्राम छुरियाडोंगरी के पास रोका गया था, जो वाहन चालक मवेशीभरे वाहन को रोड पर मौके पर छोडक़र रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था।

ट्रक में मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरकर क्रूरतापूर्वक बिना चारा-पानी दिए महाराष्ट्र की ओर काटने बूचडख़ाना ले जाते पाए जाने पर 29 मवेशी एवं एक वाहन जुमला कीमती 3 लाख 29 हजार रुपए कीमती को जब्त किया गया।  गैंदाटोला पुलिस द्वारा फरार वाहन चालक के खिलाफ  अपराध क्रमांक 08/2024 धारा- 4, 6, 10 क्ष.ग.कृ. प.परि.अधि. 11 पशु क्रू.  अधि.् का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।

प्रकरण में फरार  आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार किए जाने के लिए एसपी मोहित गर्ग व  अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दिलीप सिसोदिया के निर्देश व मार्गदर्शन पर फरार  आरोपी शेख फैजान महाराष्ट्र को उसके निवास से जिला सायबर सेल की सहायता से अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया।

आरोपी से पूछताछ एवं विवेचना दौरान प्राप्त साक्ष्य के आधार पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने पर मामले में 17 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले के अन्य संलिप्त आरोपियों का पतासाजी किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news