राजनांदगांव

असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने अभियान
18-Feb-2024 2:33 PM
असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने शनिवार को क्राईम बैठक लेकर लंबित मामलों की समीक्षा की। बैठक में एसपी ने अपराधों व असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, महिला व बच्चों एवं बुजुर्गों से संबंधित शिकायत व रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करने, नशीले पदार्थ गांजा, ड्रग्स, अवैध शराब तस्करों, चिटफंड प्रकरणों में फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, पशु तस्करों पर शत-प्रतिशत सख्ती से कार्रवाई करने, समंस वारंट तामिली, रात्रि गश्त एवं शिकायतों का त्वरित निराकरण करने कहा। इसके अलावा अग्निवीर व पुलिस भर्ती के युवाओं को थाना क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने, नशीले पदार्थों एवं असामाजिक गतिविधियों से बचाने के लिए बच्चों एवं युवाओं का रूझान खेलकूद की ओर प्रोत्साहित करने, जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में खेल कार्यक्रम आयोजित करने निर्देशित किया। इसके अलावा ई-बीट में अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। वहीं अधिकारी-कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देने कहा गया। 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एसपी मोहित गर्ग ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना/चौकी प्रभारियों की क्राइम बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में  कानून व्यवस्था एवं अपराधों के संबंध में जानकारी ली। बैठक में अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, शराब व नशीले पदार्थों  की खरीदी-बिक्री,  गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, चाकूबाजों पर अंकुश लगाने, संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई करने,  हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों की लगातार चेकिग करने, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने, समंन वारंट की समय पर तामिली एवं अपहृत बालिकाओं की बरामदगी हेतु ऑपरेशन मुस्कान के तहत करने के निर्देश दिए। थानों पर लंबित विवेचनाएं, विशेष कर एससी एसटी एक्ट, महिला संबंधी अपराध, पाक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई।  बैठक में समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चौक-चौराहों में बल लगाकर संध्याकालीन व रात्रि पेट्रोलिंग लगातार किए जाने,   जितने भी मर्ग पेडिंग है, उसका शीघ्र निराकरण करने और पशु तस्करी के मामले में सख्ती से कार्रवाई हिदायत दी गई। थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं व्यापारियों से समन्वय स्थापित कर कॉलोनी, चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरा लगाने  प्रोत्साहित करने कहा गया। ई-बीट में अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। 

अपने-अपने थाना क्षेत्र के सोसायटी को चेक कर सीसीटीवी कैमरा  लगवाने कहा। समस्त बैंक एवं एटीएम को समय-समय पर चेक कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरा एवं गार्ड को चेक करने कहा गया।  साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने करने एवं दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट पहनने जागरूक करने के निर्देश दिए। 

बैठक में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल, एसडीओपी डोंगरगढ़  आशिष कुंजाम, डीएसपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया, डीएसपी यातायात हेमप्रकाश नायक व जिले के समस्थ थाना व चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news