जशपुर

पिकअप ने तीन स्कूली छात्रों को कुचला, दो गंभीर
18-Feb-2024 8:09 PM
पिकअप ने तीन स्कूली छात्रों को कुचला, दो गंभीर

विधायक ने अस्पताल प्रबंधन को लगाई फटकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर,18 फरवरी। जिला चिकित्सालय में एक बार फिर 108 संजीवनी वाहन की लापरवाही सामने आई है, जिस पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए जशपुर विधायक रायमुनी भगत ने अस्पताल प्रबंधन सहित चिकित्सकों को जमकर फटकार लगाई। बहरहाल विधायक की फटकार के बाद दोनों घायलों और उनके स्वजनों को रांची के लिए तत्काल रवाना किया गया।

ज्ञात हो कि स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल होकर घर की ओर लौट रहे विद्यार्थियों की स्कूटी को अज्ञात पिकप ठोकर मार कर भाग निकला। दुर्घटना में स्कूटी मे सवार तीन छात्र घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है।

 दुर्घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची विधायक रायमुनी भगत रेफर किये गए छात्रों को हायर सेंटर ले जाने में हो रही लेट लतीफी पर जमकर भडक़ी। घटना शहर के भागलपुर रोड मे स्थित मिंज टेंट हाउस के पास शनिवार शाम लगभग साढ़े 6 बजे की है।

शहर के रायगढ़ रोड में स्थित संत जोसफ हायर सेकेण्डरी उच्चतर माध्यमिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक उत्स्व का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के बाद, इस स्कूल के तीन छात्र हिमेश कुमार (15 वर्ष), रौशनी (13 वर्ष) और अवत्रा (14 वर्ष) घर की ओर एक स्कूटी मे सवार हो कर लौट रहे थे. इसी दौरान, मिंज टेंट हाउस के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी को चपेट मे ले लिया।

 पिकअप की ठोकर से स्कूटी मे सवार तीनो छात्र घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से इलाज के जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया. यहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्स्कों ने हिमेश और रौशनी की गंभीर स्थिति को देखते हुए, झारखण्ड के रांची के लिए रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मामले की  जाँच मे जुटी हुई है।

विधायक रायमुनी भगत ने लगाया फटकार

घटना की जानकारी मिलने पर जशपुर की विधायक रायमुनी भगत जिला चिकित्सालय पहुंच कर, घायलो की स्थिति और उपचार की जानकारी ली। घायलों के स्वजनों ने बताया कि रेफर किये जाने के 2 घंटे बाद भी, एम्बुलेंस रांची के लिए रवाना हो पाया है।  इस पर नाराजगी जताते हुए विधायक ने घायलो का इलाज कर रहे चिकित्स्कों को जम कर फटकार लगाई।

 उन्होंने संजीवनी एम्बुलेंस सेवा की लचर व्यवस्था पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि घायलों का जीवन बचाने के लिए एक एक पल कीमती होता है. ऐसे मे दो घंटे तक घायलो को रोके रखना गंभीर लापरवाही है।दरअसल जिला चिकित्सालय जशपुर में सडक़ दुर्घटना में तीन छात्राओं को उपचार के लिए लाया गया जिसमें 2 छात्राओं की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार उपरांत रांची रिफर किया जाना था लेकिन एंबुलेंस में डीजल का हवाला देकर मरीज को रिफर नहीं किया जा सका।

मइस लापरवाही पर जशपुर विधायक ने जमकर नाराजगी दिखाई और मामले की शिकायत चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों से करने का बात कहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news