रायपुर

साय सरकार से मांगे पूरी कराने फेडरेशन का कल पहला प्रदर्शन
22-Feb-2024 8:03 PM
साय सरकार से मांगे पूरी कराने फेडरेशन का कल पहला प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 फरवरी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों कि लंबित मांगो को लेकर फेडरेशन के समस्त कर्मचारी संघ कल शुक्रवार को चार सूत्रीय प्रमुख मांगो को लेकर भोजन अवकाश मे कलेक्ट्रेट परिसर मे नारेबाजी करेंगे। यह प्रदर्शन प्रदेश के समस्त ब्लॉक, तहसील एवं जिला मुख्यालयों में यह आंदोलन आयोजित है राजधानी रायपुर के कलेक्ट्रोरेट में महतारी मूर्ति के पास दोपहर एक बजे प्रदर्शन कर कर्मचारी सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद कर्मचारियों का यह पहला राज्य व्यापी आंदोलन है। इस आंदोलन को शालेय शिक्षक संघ ने समर्थन किया है।

शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कहा कि मोदी की गारंटी मे कर्मचारियों को केंद्र के बराबर देय तिथि से मंहगाई भत्ता प्रदाय करने का संकल्प लिया गया है, अत: माननीय मुख्यमंत्री साय जी से अनुरोध है कि समस्त कर्मचारियों की सुधि लेते हुए इस गारंटी पर अमल शीघ्र हो। साथ ही उन्होंने शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी को छह महीने के भीतर पदोन्नति देने के कमिटमेंट पर धन्यवाद ज्ञापित किया और मांग किया कि पदोन्नति पहले सम्पन्न हो फिर सीधी भरती हो।

प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने शिक्षा मे सुधार हेतु त्वरित निर्णय लेने हेतु छ्ग की साय सरकार के कदम को सराहनीय बताते हुए मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री का आभार व्यक्त किया और आग्रह किया कि प्रदेश मे जब समावेशी विकास की बात हो रही है तो ऐसे मे कर्मचारियों की उपेक्षा नही की जा सकती। प्रदेश के कर्मचारी केंद्र के बराबर देय तिथि से मंहगाई भत्ता की बाट जोह रहे हैं, जिसे शीघ्र पुरा कर मोदी जी के संकल्प की गारंटी को पूर्ण किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आईटीआई कर्मचारी अधिकारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर रायपुर के कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर प्रांतीय संरक्षक अजय तिवारी, आई टी आई कर्मचारी अधिकारी संघ के प्रांतीय संरक्षक सी एल दुबे,प्रांतीय कोषाध्यक्ष गुमान साहू, जिला अध्यक्ष पूजा बाजपेई, नमिता निषाद, प्रतीक काले, पवन बारले, योगेश्वरी वर्मा आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news