रायपुर

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्वीकृत कार्यों को रोके जाने पर विधायक और शिक्षा मंत्री के बीच तीखे सवाल जवाब
23-Feb-2024 2:10 PM
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्वीकृत कार्यों को रोके  जाने पर विधायक और शिक्षा मंत्री के बीच तीखे सवाल जवाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 फरवरी।
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्वीकृत कार्यों को रोके जाने पर कांग्रेस विधायकों और शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बीच तीखे सवाल जवाब हुए। मंत्री ने कहा कि केवल अप्रारंभ कार्यों को ही रोका गया है।

विधानसभा के प्रश्न काल में  कांग्रेस की अनिला भेंडिय़ा ने अपने क्षेत्र के स्कूलों में अपूर्ण और रोके गए निर्माण कार्यों का प्रश्न उठाया। उन्होने कहा कि 20-25 चल रहे अधूरे निर्माण को रोक दिया गया है । मंत्री अग्रवाल ने कहा कि बालोद जिले में 724 में से 234 स्कूल के कार्य अपूर्ण हैं। 194 प्रगति पर,  40 अप्रारंभ हैं। बाकी के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इनरी स्वीकृति, टेंडर आपकी कांग्रेस सरकार ने नहीं किया था। हमने नहीं रो का। हमने केवल अप्रारंभ कार्यों को ही रोका है। अनिला ने कहा कि पीडब्लूडी और आरईएस विभागों ने रोका है, सही जानकारी ले लें। इसकी वजह से बहुत से स्कूल सामुदायिक भवनों में चल रहे है। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि इन्होने (कांग्रेस सरकार)इन स्कूलों के लिए पिछली सरकार ने  61 करोड़ रूपए खर्च कर दिए गए । बिना किसी नक्शे, प्लान के जमीन देखा और जिसने जितनी मांगा, 20,30 लाख जितना मांगा दे दिया। अग्रवाल ने कहा कि 40अप्रारंभ कार्यों का परीक्षण कराकर वास्तविक लागत के राशि देकर निर्माण कराया जाएगा।

कार्रवाई करेंगे तो एक नहीं बचेगा
मंत्री इस चर्चा के दौरान एकाधिक बार कांग्रेस सरकार पर अति करने का आरोप लगाया। इस पर लखेश्वर बघेल ने कहा कि अति किसके किया मंत्रियों ने या अफसरों बने। बार बार कहने के बजाए कार्रवाई कर दी दिए। अग्रवाल ने कांग्रेस विधायकों की ओर इशारा करते हुए चुटकी ली कि कार्रवाई करेंगे तो कोई नहीं  बचेगा। नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने कहा ते कर दीजिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news