रायपुर

ठगी के शिकार दो कारोबारी, एक ने ढाई करोड़ और दूसरे ने पौने दो लाख गवाएं
23-Feb-2024 2:16 PM
ठगी के शिकार दो कारोबारी, एक ने ढाई करोड़ और दूसरे ने पौने दो लाख गवाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 फरवरी।
राजधानी की एक सोलर एनर्जी फर्म के संचालक के साथ करीब ढाई करोड़ रूपए की धोखाधड़ी हो गई। तेलीबांधा पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल कर रही है । 

पुलिस के मुताबिक गौरव जैन (39) आरबीपी एनर्जी प्रालि.का डायरेक्टर है। उसका आफिस आमापारा चौक स्थित घासीदास प्लाजा में है। एक वर्ष पूर्व रोमेटो साल्यूशन एवं आईकॉन सोलेन नाम की फर्मों ने गौरव से, रायपुर और छत्तीसगढ़ में सौर उर्जा संयंत्र तथा इससे जुड़े अन्य कार्यों के लिए अनुबंध किया है।  इन फर्मों ने भागीदारों के नाम कमलजीत खुराना, विपिन कुमार, राजेश कुमार और कुछ अन्य भी है। इन लोगों ने रोमेटो (गौरव )के साथ मिलकर 22-2-23 से 22-2-24 के बीच करोड़ो के काम किए। लेकिन गौरव को कुल  2.50 करोड़ के कार्यों का भुगतान अब तक नहीं किया। बार बार के तगादे और भुगतान कर देने की हामी के बाद भी भुगतान नहीं किया तो गौरव मे कल रात थाने में एफआईआर दर्ज कराई। तेलीबांधा पुलिस ने धारा 420,409,120बी का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । 

गौरव जैन की रोमेटो फर्म छत्तीसगढ़ नवीकरण उर्जा प्राधिकरण( क्रेडा) में भी इंपैनल है और बड़ी फर्मों में शामिल है। इधर गुलमोहर पार्क सोसाइटी गुढिय़ारी  निवासी दिनेश अग्रवाल (59) से भी किसी अग्यात ने  धोखाधड़ी कर दी। पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह 10 बजे किसी अग्यात व्यक्ति ने दिनेश की जानकारी के बिना बैंक एकाउंट से 1.78 लाख रूपए निकाल लिए। दिनेश का यूनियन बैंक की समता कॉलोनी ब्रांच में खाता है। शाम को इसकी जानकारी होने पर दिनेश अग्रवाल ने गुढिय़ारी थाने में धारा 420 का मामला दर्ज कराया। पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news