रायपुर

कृत्रिम गर्भाधान से उत्पादित उन्नत वत्स की प्रदर्शनी
23-Feb-2024 2:25 PM
कृत्रिम गर्भाधान से उत्पादित  उन्नत वत्स की प्रदर्शनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 23 फरवरी। ग्राम आलेखूंटा विकासखंड अभनपुर में पशुधन विकास विभाग द्वारा कृत्रिम गर्भाधान से उत्पादित उन्नत वत्स की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं रायपुर, डॉ. एस. एल. उइके के निर्देशन में चलित चिकित्सा इकाई रायपुर, मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई अभनपुर एवं गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से ग्राम आलेखूंटा के पशुपालकों को विभागीय जानकारी एवं पशुपालन की। उन्नत तकनीक से अवगत कराया गया।

इस कार्यक्रम में ग्राम के 60 पशुपालक उपस्थित हुए। प्रदर्शनी में उन्नत नस्ल के 52 वत्सों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें साहीवाल गिर एवं जर्सी नस्त के सभी उन्नत वत्सों को कृमि नाशक दवा एवं वृद्धि वर्धक दवाइयों को देकर पशुपालको का उत्साहवर्धन किया गया। उपस्थित पशुपालकों को पशुओं का वजन लेने का तरीका एवं आहार के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया।

डॉ. प्रेरणा भोयर द्वारा पशु पालकों को बताया गया कि आज कि बछिया कल की गाय है और यदि बछिया का लालन-पालन एवं टीकाकरण सही तरीके से किया जाये तोह हम अपने ही घर में एक अच्छी गाय पैदा कर दूध उत्पादन को बढ़ा सकते है, और अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकते है, इस हेतु सभी पशुपालक एवं युवाओं को पशुपालन से अधिक से अधिक जुड़ कर व्यवसाय के रूप में अपनाने की सलाह दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news