रायपुर

निरंकारी मिशन का स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना का दूसरा चरण रविवार को
23-Feb-2024 9:23 PM
निरंकारी मिशन का स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना का दूसरा चरण रविवार को

रायपुर, 23 फरवरी। निरंकारी मिशन के  प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना का दूसरा चरण रविवार को प्रात: 8 बजे सतगुरु माता सुदीक्षा एवं राजपिता रमित प्रारंभ करेंगे।रायपुर के पुरेना तालाब, महावीर नगर चौक रिंग रोड नंबर एक मे यह आयोजन किया जा रहा है। जिसमें  मिशन के लगभग 350 से 400 सेवादल के सदस्य श्रमदान करेंगे।

संत निरंकारी मिशन के सचिव एवं समाज कल्याण प्रभारी जोगिंदर सुखीजा ने बताया कि भारतवर्ष के लगभग 1500 से अधिक स्थानो के 900 शहरों के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एक साथ कि जाएगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल निकायों को संरक्षित करना एवं जन मानस को जागृत करना है।

बाबा हरदेव सिंह महाराज की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रोजेक्ट अमृत का आरंभ वर्ष 2023 में किया था। पर्यावरण हेतु चलाये गए इस अभियान की समाज के हर वर्ग के द्वारा सराहना की गई।

इसी तरह से सतगुरु माता सुदीक्षा की प्रेरणा से बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल 24 वें क्रिकेट टूर्नामेंट का आरंभ संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा के स्कूल में  रविवार को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता मे समूचे देश के अनेक राज्यों से प्रतिभागी सम्मिलित होकर अनुसाशन मर्यादा सहनशीलता का सुंदर परिचय देते हुए एकत्व के दिव्य संदेश को प्रसारित कर युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेंगे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news