रायपुर

उदंती अभ्यारण्य में शुद्ध नस्ल के एक ही वन भैंसा
28-Feb-2024 4:30 PM
उदंती अभ्यारण्य में शुद्ध  नस्ल के एक ही वन भैंसा

वनमंत्री का जवाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 फरवरी।
प्रदेश के उदंती अभ्यारण्य में शुद्ध नस्ल के एक वन भैंसा मौजूद है। साथ ही क्रास ब्रीडिंग नस्ल के 24 वन भैंसे हैं। यह जानकारी वन मंत्री केदार कश्यप ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। 

कांग्रेस सदस्य जनक ध्रुव ने जानना चाहा कि उदंती अभ्यारण्य में वन भैंसों के संरक्षण के लिए कौन-कौन सी योजनाएं प्रारंभ की गई है? इसके जवाब में वन मंत्री कश्यप ने बताया कि वन भैंसा संरक्षण-संवर्धन के लिए बार नवापारा में ब्रीडिंग प्लान की स्वीकृति सैद्धांतिक रूप से केन्द्रीय चिडिय़ाघर प्राधिकरण से प्राप्त की गई है।

उन्होंने बताया कि वन भैंसा प्रजन्न योजना और संरक्षण केन्द्र की स्थापना की स्वीकृति प्रदान करने के लिए विस्तृत प्लान केन्द्रीय चिडिय़ाघर प्राधिकरण नई दिल्ली को प्रेषित किया गया है। उन्होंने बताया कि राजकीय पशु वन भैंसा के संवर्धन के लिए असम से लाए गए 6 वन भैंसों की अगली पीढ़ी को उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाना प्रस्तावित है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news