राजनांदगांव

सीईओ ने पीएम आवास योजना का किया निरीक्षण
01-Mar-2024 3:02 PM
सीईओ ने पीएम आवास योजना का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मार्च।
जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी  में 27 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जनपद पंचायत मानपुर के दूरस्त क्षेत्रों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव  सुरूचि सिंह द्वारा ग्राम बसेली के आश्रित ग्राम सहपाल में हितग्राहियों का उन्नमुखीकरण एवं डोर.टू.डोर आवास का निरीक्षण कर हितग्राही कारजी राम, सरगो बाई, अहिरलाल एवं अन्य हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया गया। मदनवाडा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम कलवर में भी डोर.टू.डोर निरीक्षण कर हितग्राही देहके बाई, गणपत राम इत्यादि से समन्वय कर आवास जल्द से जल्द समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सीतागांव में भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा निरीक्षण किया गया एवं उन्नमुखीकरण कर हितग्राहियों को जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने हेतु निर्देशत किया गया। 

ग्राम पंचायत बसेली जनपद पंचायत मानपुर में ठोस तरल अपशिष्ट निष्पादन शेड निर्माण किया गया है। पर कचरा संग्रहण नहीं हो रहा है। सीईओ जिला पंचायत द्वारा कचरा संग्रहण हेतु निर्देशित किया गया है। निरीक्षण में जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना के सहायक परियोजना अधिकारी, जिला समन्वयक आवास एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, मुख्य कार्यालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर, विकासखंड समन्वयक आवास, मनरेगा के तकनीकी सहायक तथा ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news