राजनांदगांव

संस्कार संस्था ने अनाथ बच्ची को दिलाया प्रवेश
01-Mar-2024 3:15 PM
संस्कार संस्था ने अनाथ बच्ची को दिलाया प्रवेश

राजनांदगांव, 1 मार्च। संस्कार श्रद्धांजलि ने एक अनाथ बच्ची को फाइनल ईयर एग्जाम में प्रवेश दिलाया। भिलाई निवासी पी. तृप्तमा जिनके पति का 2015 में स्वर्गवास हो गया था। पति के मृत्यु उपरांत तृपत्मा ने रोजी-मजदूरी कर अपने बच्चों को बड़ा करने के साथ-साथ उच्च शिक्षा हेतु  हर संभव प्रयास किया। इस बार बीएससी फाइनल में उनकी बेटी दस हजार रुपए फीस जमा नहीं कर पाने की वजह से एग्जाम में बैठ नहीं पा रही थी।

29 फरवरी लास्ट डेट होने पर तृप्तमा ने अपने चिर परिचित सहित बहुत लोगों से मदद की फरियाद की, पर उसे सफलता न मिलने पर उसने राजनांदगांव की सामाजिक संस्था संस्कार श्रद्धांजलि से संपर्क कर अपनी पूरी व्यथा बताई। संस्था की पहल पर हेमचंद विश्विद्यालय में दस हजार नगद जमा कराकर इस प्रतिभाशाली बच्ची को प्रवेश दिलाने के पहल के साथ ही भविष्य में आईएएस आईपीएस जेसे कोचिंग व परीक्षा में पूर्ण सहयोग प्रदान का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सतीश भट्टड़, उपाध्यक्ष ममता बुद्धन, अर्जन वाधवानी, अनिमेष राय, मनमोहन शर्मा उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news