राजनांदगांव

अयोध्या इलेवन ने जीता खिताब, दुर्ग सांसद बघेल आईपीएल के समापन मेंं हुए शामिल
01-Mar-2024 4:36 PM
अयोध्या इलेवन ने जीता खिताब, दुर्ग सांसद बघेल आईपीएल के समापन मेंं हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मार्च।
नीलू फैंस क्लब, एकता समिति एवं संयम स्पोटर््स के तत्वावधान में आयोजित राजनांदगांव प्रीमियर लीग के पहले सीजन का बुधवार को समापन हुआ। समापन अवसर पर दुर्ग सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रतियोगिता के पहले सीजन की विजेता आयोध्या इलेवन की टीम रही। वहीं कोबरा फाईटर्स उपविजेता बनी। विजेता टीम को एक लाख रुपए एवं ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 50 हजार रुपए एवं ट्रॉफी प्रदत्त की गई। 

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा के संरक्षण में शहरी युवाओं को खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर देने की दृष्टिकोण से आयोजित आरपीएल की शुरूआत 22 फरवरी से की गई थी। लगातार सात दिनों तक चले इस आयोजन के अंतिम दिन बुधवार को फाइनल मैच खेला गया। इस फाइनल  मैच में मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल के साथ ही पूर्व सांसद अशोक शर्मा, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पुखराज कांकरिया, नरेद बैद, पवन मेश्राम, राजेंद्र जैन, वीरेंद्र जैन एवं आरके सोनी भी शामिल हुए। आयोजन समिति के संरक्षक पवन डागा, अध्यक्ष इरफान शेख, नरेंद्र हंसा, धीरज हंसा, संजू बघेल, रमेश सागरवंशी, अंकित गढ़ेवाल, अफजल खान, दीपक चौहान ने प्रतियोगिता को सफल बनाने मेहनत की।

प्रतियोगिता को भव्य रूप देने कई व्यवस्थाए की गई थी। पहली बार शहर स्तरीय किसी प्रतियोगिता के मैच का यूट्यूब के माध्यम से लाईव प्रसारण किया गया। इसके साथ ही एलईडी टीवी में भी इसका प्रसारण चला। वहीं लाईव स्कोरिंग के साथ ही खिलाडिय़ों  के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी।

प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक लाख रुपए नगद एवं विनिंग ट्रॉफी दी गई। उपविजेता टीम को 50 हजार रुपए नगद एवं रनिंग ट्रॉफी दी गई। ऐसे ही मैन ऑफ  द सीरिज आयोध्या इलेवन के शीतल यादव को आयोजन समिति द्वारा ट्रॉफी एवं 2100 रुपए नगद और राज मार्केटिंग की तरफ से एलईडी टीवी दी गई। ऐसे ही सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आयोध्या इलेवन के सत्यम शर्मा को ट्रॉफी एवं 2100 रुपए नगद, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कोबरा फाइटर के नरेंद्र झा को ट्रॉफी एवं 2100 रुपए नगद, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर लखोली प्रींस के मोंटू यादव एवं फील्डर  डीएल क्लब के अमुक भटनागर को दिया गया।

दर्जनभर टीमों के बीच भिडं़त
इस प्रतियोगिता को आईपीएल की तर्ज पर आयोजित किया गया था। जिसमें शहर के सभी बेहतर खिलाडिय़ों का पंजीयन कर उन्हें ऑकशन के माध्यम से 12 टीमों में विभाजित किया गया। दो ग्रुप में बांटकर इन टीमों के बीच कुल 30 मैच खेले गए। जिनमें से चार टॉप टीमें आयोध्या इलेवन, कोबरा फाइटर्स, महादेव इलेवन एवं लखोली प्रींस के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता में कुल 191 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news