राजनांदगांव

किताब और कैलेंडर का नि:शुल्क वितरण
01-Mar-2024 4:47 PM
किताब और कैलेंडर का नि:शुल्क वितरण

राजनांदगांव, 1 मार्च। जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित हिन्दी मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ जनमन किताब एवं रामो विग्रहवान धर्म: रामलला कैलेण्डर का सेन्ट्रल लाइब्रेरी एवं दिग्विजय महाविद्यालय के विद्यार्थियोंं तथा नगर निगम में नि:शुल्क वितरण किया गया। 

सेन्ट्रल लाइब्रेरी में  शशांक तारम ने खुशी जाहिर करते कहा कि जनमन में षष्ठम विधानसभा के सदस्यों की जानकारी एवं मोबाईल नंबर उपलब्ध है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जीवन का सफर नींव से शिखर तक प्रेरक है। शासन की विभिन्न योजनाओं महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं अन्य योजनाएं जनसामान्य के उत्थान के लिए योजनाओं की जानकारी दी गई है। इसमें योजनाओं के क्रियान्वयन से लाभान्वित हो रहे हितग्राहियों की प्रेरक कहानियां हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जनमन पत्रिका उपयोगी एवं मार्गदर्शक है, जिसमें प्रमाणिक एवं तथ्यपरक जानकारी संकलित है। 

डिजिटल लाइब्रेरी के लोक सेवा आयोग एवं छत्तीसगढ़ व्यापमं की तैयारी कर रहे यतिश पटेल ने जनसंपर्क विभाग द्वारा प्राप्त जनमन पत्रिका पाकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस किताब के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं एवं सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों की जानकारी मिल रही दिग्विजय महाविद्यालय के छात्र तोरन पटेल ने बताया कि सोशल वर्क में कोर्स करते प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
 यह किताब इस दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news