राजनांदगांव

भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री को जान से मारने की धमकी
02-Mar-2024 12:49 PM
भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री को जान से मारने की धमकी

कांग्रेसी नेता के खिलाफ थाने में शिकायत 

राजनांदगांव, 2 मार्च। भाजपा मंडल के महामंत्री कृष्णा तिवारी को मैसेज एवं फोन कर धमकी के मामले में पुलिस अधीक्षक एवं सोमनी थाना में शिकायत हुई। 
कांग्रेसी नेता नीरज कन्नौजे द्वारा ग्राम ठाकुरटोला में बाउंड्रीवाल कर अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है। ग्राम ठाकुरटोला के किसानों को बाउंड्रीवाल खड़े कर देने की वजह से किसानी कार्य में अपने खेत में किसानी कार्य हेतु आने-जाने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, उन्हें किसानी कार्य के लिए दूर से घूम कर अपने खेत में जाना पड़ता है। साई वाटिका अवैध प्लाटिंग के बाउंड्रीवाल के अंदर कई किसानों की जमीन है। जिसमें किसानी कार्य में आने-जाने पर रोक-टोक किया जाता है। गेट लगाकर गेट में ताला जड़ दिया जाता रहा है।

किसानी कार्य हेतु परेशान किया जाता रहा है। जिससे तंग आकर ग्राम के किसान ने अपने जमीन का सौदा कांग्रेसी नेता कन्नौजे से कर लिए। दो साल तक उसके द्वारा रजिस्ट्री नहीं कराए जाने पर तंग आकर किसान ने अपनी उसी जमीन को उसे नोटिस के माध्यम से समय-सीमा से जमीन नहीं खरीदने पर मैं अपनी जरूरतों के लिये अन्य को बेच दूंगा, कहकर किसान द्वारा यह अखबार के माध्यम से इश्तेहार जारी किया गया। 

अखबार में इश्तेहार पढक़र कृष्णा तिवारी द्वारा किसान से उक्त एक एकड़ भूमि को किसानी कार्य हेतु सौदा कर सभी शासकीय नियमों का पालन करते जमीन को खरीदकर अपने नाम दर्ज करा लिया। जिससे क्रोधित होकर नीरज द्वारा उस जमीन को अपने नाम दर्ज करवाने बार-बार फोन पर मैसेज कर एक साल के अंदर हत्या करने की धमकी दी गई। खेत में जाने पर हत्या करवा देने की धमकी दिया। सोचने वाला विषय यह है जब भाजपा नेता के साथ ऐसा गुंडागर्दी दादागिरी किया जा सकता है, तो गांव के आम किसान को किसानी के लिए कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा। जान से मारने की धमकी की शिकायत पुलिस अधीक्षक एवं सोमनी थाना में भाजपा नेता तिवारी द्वारा की गई है एवं बाउंड्रीवाल कर अवैध प्लाटिंग की शिकायत कलेक्टर के समक्ष की जाने की बात कही। 
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news