राजनांदगांव

अलग-अलग मामलों में गांजा जब्त
02-Mar-2024 1:46 PM
अलग-अलग मामलों में गांजा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मार्च।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की पुलिस नशीले पदार्थ और अन्य आपराधिक प्रकरणों पर कार्रवाई अभियान छेड़ते कार्रवाई शुरू कर दी है। छुईखदान पुलिस ने नशीले पदार्थ गांजा, सट्टा लिखने वाले आरोपी और जुआरियों पर कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एसपी त्रिलोक बंसल द्वारा जिले में गांजा, शराब, जुआ, सट्टा-पट्टी लिखने वालों के तहत कार्रवाई करने के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में थाना छुईखदान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम बोराई पहुंचकर मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर तस्दीक किया, जो एक व्यक्ति मिला, जिसे नाम-पता पूछने पर अपना नाम विक्रम साहू 55 साल साकिन बोराई का बताया।  उसके घर की तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक की बोरी से एक किलो 200 ग्राम गांजा कीमती 12 हजार रुपए जब्त किया गया। आरोपी से जब्त गांजा लाने के संबंध में पूछताछ पर ग्राम भीमपुरी के आकाश वर्मा द्वारा लाकर देना बताया, जिसे ग्राम भीमपुरी पहुंचकर घेरा बंदीकर संदेही आकाश वर्मा को पकड़ा गया।  कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। 28 फरवरी को आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 79/24 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 

सट्टा-पट्टी के साथ आरोपी गिरफ्तार

इसी तरह छुईखदान पुलिस और सायबर की टीम मुखबिर की सूचना पर ग्राम लक्ष्मणपुर पहुंचकर रेड कार्रवाई किया। मौके पर आरोपी विक्की सोनी को अंको के सामने रुपए-पैसे का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिीखते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 4 सट्टा-पट्टी , एक डाटपेन, एक मोबाइल और नगदी 40 रुपए मिला। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 77/24 धारा 6 छग जुआ प्रतिषेद अधिनियम कायम कर आरोपी विक्की सोनी 38 साल निवासी लक्ष्मणपुर छुईखदान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

4 जुआरियों पर कार्रवाई

इधर छुईखदान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गुमानपुर जंगल में घेराबंदी कर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे जुआरियों को पकड़ा। जिसमें अनिल जंघेल निवासी गुमानपुर, महेश दास, दद्दू सिन्हा और गोपाल के कब्जे से एवं फड से 4 हजार 980 रुपए एवं 52 पत्ती ताश तथा घटनास्थल से मोटर साइकिल कीमती 50 हजार रुपए को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news