दुर्ग

चोरी के 88 दिन बाद शिकायत
02-Mar-2024 2:38 PM
चोरी के 88 दिन  बाद शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 2 मार्च। ढाबा बंद कर शादी कार्यक्रम में शामिल होने जाना पीडि़ता को भारी पड़ गया। चोरी के 88 दिन बाद पीडि़ता ने नगपुरा चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380 ,457 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस के मुताबिक कैंप एक आदर्श नगर जिया मेडिकल के पास भिलाई निवासी  कल्पना चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि वह नगपुरा में राजपूत ढाबा नदी रोड को किराए पर ली है और वह और उसके पति अमित कुमार उसका संचालन करते हैं। 3 दिसंबर 2023 की सुबह लडक़े की शादी ग्राम नगपुरा में होने से वे लोग ढाबा बंद कर दिए थे तथा अपने इस्तेमाली सोने चांदी के जेवरात जिसमें चांदी का करधन, चांदी की पायल, सोने का मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट ,नथनी, सोने का मांग टीका सहित 7000 रुपए नगद को अटैची में रखकर ढाबा में ताला लगा दिए थे। 4 दिसंबर की सुबह जब वह वापस आकर देखे तो ढाबे के अंदर अटैची में रखा सामान बिखरा पड़ा हुआ था।अज्ञात आरोपी ने सोने चांदी के जेवरात व नगदी रकम की चोरी कर ली थी।

प्रार्थिया को घर के लोगों के ऊपर शक होने से उसने अपने परिवार के दबाव के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। घर के सदस्यों से पूछताछ करने एवं उक्त घटना को नहीं करने की पुष्टि होने पर वह चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news