दुर्ग

विधायक के सहयोग से ई-रिक्शा चालकों को मिली वर्दी, पहचान पत्र
12-Mar-2024 4:24 PM
विधायक के सहयोग से ई-रिक्शा चालकों को मिली वर्दी, पहचान पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 12 मार्च। अब दुर्ग शहर के ई - रिक्शा चालक वर्दी में नजर आएंगे और उनके पास पहचान पत्र भी होगा। शहर में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विधायक गजेंद्र यादव ने ई - रिक्शा चालकों को वर्दी प्रदान किये। ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने सभी रिक्शा वालों को पंजीकृत कर रिक्शा की नंबरिंग भी करेंगे।

 ई-रिक्शा चालक कल्याण संघ दुर्ग द्वारा पहचान पत्र और वर्दी वितरण का आयोजन चंद्रशेखर आजाद हाई स्कूल प्रांगण पंचशील नगर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विधायक गजेंद्र यादव, ट्रैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर, ट्रैफिक डीएसपी एस एस विन्ध्याराज शामिल हुए।

संघ के अध्यक्ष विक्रम मजूमदार ने बताया की संगठन से जुड़े लगभग 100 ई रिक्शा चालको को विधायक द्वारा वर्दी और परिचय पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में ई रिक्शा चालकों ने ट्रैफिक विभाग के अधिकारियो को विश्वास दिलाया की सडक़ पर वाहन चलाते समय नशापान नहीं करेंगे, नियम का पालन और यात्रियों अच्छा व्यवहार करेंगे।

अब शहर के नागरिक बेफिक्र होकर सफर कर सकेंगे। विधायक की पहल से मिले खाकी रंग की वर्दी के साथ उनका नाम, मोबाइल न, पता की जानकारी लिखित पहचान पत्र भी दिया गया। इससे पुलिस द्वारा चलानी कार्रवाई और चालक और यात्री के किसी प्रकार के विवाद की स्थिति में पहचान पत्र उन पर शिकंजा में सहायता मिलेगी।

विधायक गजेंद्र ने सभी ई रिक्शा चालक को संगठन से जोडऩे अपील किये ताकि शहर में चलने वाले सभी ई रिक्शा चालक को पंजीकृत किया जा सके, उन्होंने सभी को शासन की योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news