सरगुजा

डाइट बिल्डिंग के पानी टंकी में गिरी बच्ची की मौत
12-Mar-2024 9:12 PM
डाइट बिल्डिंग के पानी टंकी में गिरी बच्ची की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,12 मार्च।
लखनपुर से अंबिकापुर डाइट बिल्डिंग में ट्रेनिंग में आई शिक्षिका की 4 साल की मासूम बच्ची की पानी टंकी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। प्रशिक्षण में जब भोजन का समय हुआ, तब शिक्षिका ने बच्ची को खोजना शुरु किया तो वह टंकी में मिली। बेटी को इस हाल में देख वह बेसुध हो गई और उसके रोने का ठिकाना नहीं रहा।

जानकारी के अनुसार अंबिकापुर के डाइट में शिक्षकों का 3 दिवसीय एफएलएन का प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण 11  से 13 मार्च तक होना है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर ब्लॉक निवासी लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलदगी के भंडारपारा प्राइमरी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका कलावती सिंह भी प्रशिक्षण लेने मंगलवार को पहुंची थी। साथ में वह अपनी 4 वर्षीय बेटी ध्वनी को भी लेकर आई थी। 

दोपहर करीब 12.30 बजे वह कक्षा में बैठकर प्रशिक्षण ले रही थी, वहीं उसकी बेटी आस-पास ही खेल रही थी। करीब 10 मिनट बाद जब शिक्षिका ने देखा कि उसकी बेटी कहीं नजर नहीं आ रही है तो उसने उसे खोजना शुरु कर दिया।

अन्य शिक्षक भी उसकी खोजबीन में लग गए। इसी बीच अचानक उनकी नजर डाइट परिसर में स्थित पानी की टंकी के पास गई तो बालिका उसमें डूबी थी। ये नजारा देखते ही वहां कोहराम मच गया। घटना के बाद वहां मौजूद शिक्षकों व छात्रों द्वारा ही पानी की टंकी से बालिका को किसी तरह बाहर निकाला गया। फिर कार से उसे गांधीनगर स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

टंकी में बालिका के गिरकर मौत की सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस डाइट परिसर पहुंची और जांच शुरु की। आशंका जताई जा रही है कि बालिका खेलने के दौरान पानी टंकी के पास पहुंच गई होगी और उसमें गिरने से उसकी मौत हो गई होगी।  

प्राचार्य का कहना है कि टैंक बंद था, वहीं पुलिस का कहना है कि वहां टैंक खुले हालत में क्यों था यह जांच का विषय है।  प्राचार्य के अनुसार जब टैंक बंद था तो बच्ची उसके अंदर कैसे गिरी,यह एक बड़ा सवाल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news