सरगुजा

अम्बिकापुर स्टेशन में कोचिंग मेंटेनेंस पिट लाइन
12-Mar-2024 9:48 PM
अम्बिकापुर स्टेशन में कोचिंग मेंटेनेंस पिट लाइन

एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल से स्थानीय हुनर को मिलेगी देशभर में पहचान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,12 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशभर के अलग-अलग स्टेशनों को हजारों करोड़ों की सौगात दी है, इसी में शामिल अम्बिकापुर का रेलवे स्टेशन जहां कोचिंग मेन्टेनेंस के लिए सौगात दी, जो करीब 34 करोड़ की लागत से बनेगा। इसके अलावा अम्बिकापुर स्टेशन से एक स्टेशन एक उत्पाद की शुरुवात भी की गई, जिसके तहत अब आयुर्वेद से जुड़े उत्पाद स्टेशन पर मिल सकेंगे और सरगुजा के हुनर को देशभर में स्थान मिल सकेगा।

दरसअल, देश के प्रधानमंत्री ने देश में रेलवे की सुविधाओं में विस्तार के लिए 12 मार्च को वर्चुल तरीके से बड़ी सौगात दी जिसके तहत अलग-अलग कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। इसी कड़ी में अम्बिकापुर के स्टेशन में भी एक स्टेशन एक उत्पाद की शुरुवात की गई जिसके तहत अब अम्बिकापुर स्टेशन में लोकल बने उत्पाद मिल सकेंगे,जिससे न सिर्फ सरगुजा के लोकल उत्पाद को देशभर में पहचान मिल सकेगी बल्कि स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा। इसके अलावा अम्बिकापुर स्टेशन में लंबे समय से कोचिंग मेंटेनेंस पिट लाइन की मांग की जा रही थी औऱ इस कार्य के लिए करीब 34 करोड़ की लागत से इसका शिलान्यास किया गया।

इस सुविधा से ट्रेनों में मेंटेनेंस का कार्य बेहतर तरीके से हो सकेगा और इसका लाभ लोगों को मिल सकेगा। अम्बिकापुर स्टेशन में आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि इस सौगात से न सिर्फ अम्बिकापुर स्टेशन को एक नई पहचान मिलेगी, बल्कि यात्री सुविधाओं में भी इजाफा हो सकेगा, यही नहीं एक स्टेशन एक उत्पाद के जरिये यहां के हुनर को भी सम्मान मिल सकेगा।

कार्यक्रम में पहुंचे अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में पीट मेंटेनेंस लाइन के माध्यम से एक बड़ी सौगात मिली है। पहले यहां से चलने वाली ट्रेनों में गंदगी की  शिकायतें प्राप्त होती  रहती थी, वॉशिंग पीट बनने के बाद यात्रियों को बेहतर साफ-सफाई की सुविधा मिल पाएगी। लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत स्थानीय कलाकृतियों व उत्पाद को बड़ा बाजार प्राप्त हो सकेगा। स्टेशन में नए विक्रय केंद्र से स्थानीय प्रतिभाओं को सम्मान मिलेगा, वहीं बेहतर रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।

सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ ही रेलवे का तेज़ गति से विकास हो रहा है। आज अंबिकापुर से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन चल रही है। अंबिकापुर स्टेशन के विकास के लिए मेंटेनेंस पीट और उत्पाद विक्रय केंद्र महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

जेडआरयूसीसी के सदस्य मुकेश तिवारी ने कहा कि पिछले कुछ साल से रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर, बेहतर यात्री सुविधाओं नए प्रॉडक्ट्स, में काफी तेजी से काम किया जा रहा है। अंबिकापुर बौरीडांड रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के प्रथम चरण में सूरजपुर से बैकुंठपुर के बीच 40 किलोमीटर रेल लाइन का कार्य 485 करोड़ रुपए की लागत से प्रारंभ हो गया है। जयनगर, कुम्दा और दतिमा में रोड ओवर ब्रिज के साथ भंवराही शिवप्रसाद नगर में रोड अंडर पास का कार्य प्रगति पर है। अमृत मिशन स्टेशन योजना के तहत अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का सौंदरीकरण और यात्री सुविधा विस्तार का काम तेजी से हो रहा है। वर्तमान समय में अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में सबसे बड़ी आवश्यकता एक अतिरिक्त प्लेटफार्म निर्माण की है, जिस संबंध में तत्परता से पहल किए जाने की आवश्यकता है। 

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, ललन प्रताप सिंह, अखिलेश सोनी, कैलाश मिश्रा, अभिमन्यु गुप्ता मधुसूदन शुक्ला, करता राम गुप्ता, पीयूष त्रिपाठी, दीपक तोमर,सदस्य कमलेश राजवाड़े, राम लखन पैकरा, विनोद हर्ष सहित अन्य मौजूद थे।

अतिरिक्त प्लेटफार्म नहीं,यात्रियों को करना पड़ता है इंतजार
अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में अतिरिक्त प्लेटफार्म नहीं होने के कारण यात्रियों को कमलपुर स्टेशन में अंबिकापुर तक आने के लिए 1 घंटे का इंतजार करना पड़ता है। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में एक अतिरिक्त प्लेटफार्म निर्माण की मांग कई बार की गई, इसके लिए डीआरएम को भी पत्र लिखा गया, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है।

वर्तमान समय में अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में एक मात्र प्लेटफार्म होने के कारण, निजामुद्दीन -अंबिकापुर एवं जबलपुर- अंबिकापुर जैसी ट्रेन को एक-एक घंटे तक अंबिकापुर के पूर्ववर्ती कमलपुर स्टेशन में प्लेटफार्म खाली होने की प्रतीक्षा में खड़ा रहना पड़ता है, जिससे यात्रियों को असुविधा होती है। अंबिकापुर स्टेशन के दूसरी ओर के हिस्से में नया प्लेटफार्म तैयार किया जा सकता है, लेकिन इस ओर जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 

अंबिकापुर में अतिरिक्त प्लेटफार्म बनने से न केवल गाडिय़ों का व्यवस्थित और सुविधाजनक आवागमन होगा, बल्कि नई गाडिय़ों के परिचालन की क्षमता, संभावना भी बढ़ेगी। इसे लेकर रेलवे के अधिकारियों ने सकारात्मक पहल का भरोसा हर बार तो देते हैं, लेकिन कोई उचित पहल नहीं करने के कारण यह ठंडे बस्ते में है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news