सरगुजा

तीसरे दिन 622 समंस, 278 वारंट की तामिली
13-Mar-2024 8:32 PM
तीसरे दिन 622 समंस,  278 वारंट की तामिली

अंबिकापुर,13 मार्च। सरगुजा पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय समेत समस्त थाना/चौकी में लंबित समंस, जमानतीय वारंट, गिरफ़्तारी वारंट एवं स्थाई वारंट की तामिली हेतु तीन दिवसीय अभियान चलाकर अधिक से अधिक समंस एवं वारंटों की तामिली करने हेतु निर्देशित किया गया था।

अभियान के तहत तीन दिनों के भीतर थाना कोतवाली द्वारा 4 स्थाई वारंट,2 गिरफ़्तारी वारंट, 39 जमानतीय वारंट, 179 समंस, तमिल किया गया, थाना गांधीनगर द्वारा 37 जमानतीय वारंट एवं 76 समंस तमिल किया गया, थाना मणीपुर द्वारा 01 गिरफ़्तारी वारंट, 15 जमानतीय वारंट, 62 समंस, थाना लखनपुर द्वारा 07 गिरफ़्तारी वारंट 24 जमानतीय वारंट, 33 समंस, थाना लुन्ड्रा द्वारा 03 गिरफ़्तारी वारंट, 12 जमानतीय वारंट एवं 18 समंस,थाना दरिमा द्वारा 03 जमानतीय वारंट, 38 समंस, थाना उदयपुर द्वारा 02 गिरफ़्तारी वारंट, 16 जमानतीय वारंट एवं 41 समंस, थाना धौरपुर द्वारा 05 जमानतीय वारंट एवं 05 समंस,थाना बतौली 27 जमानतीय वारंट, 46 समंस, थाना सीतापुर द्वारा 01 गिरफ़्तारी वारंट, 44 जमानतीय वारंट एवं 60 समंस, थाना कमलेश्वरपुर द्वारा 14 जमानतीय वारंट एवं 19 समंस, महिला थाना द्वारा 02 जमानतीय वारंट एवं 04 समंस, थाना अजाक द्वारा 06 जमानतीय वारंट एवं 02 समंस, चौकी रघुनाथपुर द्वारा 02 गिरफ़्तारी वारंट, 08 जमानतीय वारंट एवं 24 समंस, चौकी कुन्नी द्वारा 07 समंस, चौकी केदमा द्वारा 01 जमानतीय वारंट, 07 समंस, चौकी केरजू द्वारा 03 जमानतीय वारंट एवं 01 समंस तामिल किया गया हैं, अभियान के तहत कुल 622 समंस, 256 जमानतीय वारंट, 18 गिरफ़्तारी वारंट एवं 04 स्थाई वारंट तमिल किया गया हैं।  सरगुजा पुलिस द्वारा आगे भी इस अभियान को जारी रखा जएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news