सरगुजा

रकम दुगना करने का झांसा देकर ठगी, कवर्धा से 2 बंदी
13-Mar-2024 8:38 PM
रकम दुगना करने का झांसा देकर ठगी, कवर्धा से 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,13 मार्च।
डेढ़ वर्ष में रकम दुगना करने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को कवर्धा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों  से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी संजय दास मेंड्राकला ने 11 मार्च को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी एवं प्रार्थी के रिश्तेदार को कवर्धा का नारायण साहू एवं योगदत्त साहू मिलकर एक्सपर्ट एफेक्स कम्पनी का होना बताकर डेढ़ वर्षों में रकम दुगना करने का झांसा देकर फ़ोन पे एवं नगद के माध्यम से 8 नवंबर वर्ष 2022 एवं 17 नवंबर 2022 को कुल 1,65000/-रुपये लेकर छलपूर्वक ठगी की  है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 420,34 भा.द.वि.का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल से आरोपियों के सम्बन्ध में तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम को कवर्धा रवाना किया गया था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई।
 
आरोपियों द्वारा अपना नाम नारायण साहू, योगदत्त साहू दोनों निवासी कवर्धा का होना बताये। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि आरोपी वर्ष 2022 में ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करते थे, आरोपी  मिलकर एक्सपर्ट एफेक्स कम्पनी का प्रचार-प्रसार कर अन्य व्यक्तियों को जोडक़र कम्पनी में रकम निवेश करने पर डेढ़ वर्षों में रकम दुगनी करने का झांसा देकर ठगी करते  थे। मामले के प्रार्थी से भी रकम दुगना करने के नाम पर 165000/- रुपये की ठगी की गई थी।

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया। आरोपियों द्वारा अपराध करना स्वीकार किये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news