सरगुजा

एमआईसी में सवा 5 अरब के बजट को मंजूरी
13-Mar-2024 8:43 PM
 एमआईसी में सवा 5 अरब के बजट को मंजूरी

स्वच्छता में सुधार, हर 10 दिन में होगी समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,13 मार्च।
एमआईसी की  बैठक में प्रस्तावित संशोधित सहित वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए 329.17 लाख घाटे का बजट महापौर परिषद में पेश हुआ। पेश हुए बजट के अनुसार नगर निगम आय - 51707.81 लाख (पांच अरब, सत्रह करोड़, सात लाख, इक्यासी हजार) एवं व्यय 52036.98 लाख (पांच अरब, बीस करोड़, छत्तीस लाख, अन्ठान्वे हजार) का महापौर डॉ. अजय तिर्की ने पेश किया। 

इसके पूर्व पुनरीक्षित वित्तीय वर्ष 2023-2024 में आय- 9994.26 लाख (निन्यानवे करोड़, चौरान्ये लाख, छब्बीस हजार) एवं व्यय - 10054.57 लाख (एक अरब चौवन लाख, सन्तावन हजार) पेश किया गया था।

महापौर परिषद की बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद ने कहा कि 3 वर्ष पहले शहर के सडक़ निर्माण के लिए 30 करोड़ इस्टीमेट शासन को भेजा गया था, अभी कई और सडक़े खस्ताहाल है। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया की शहर के सभी खस्ताहाल सडक़ों के मरम्मत हेतु इस्टीमेट बनाकर 15 दिन के अंदर शासन को भेजें, कोई भी सडक़ न छूटे। उन्होंने दिए गए समय अवधि में इस्टीमेट नहीं भेजने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने की बात कही।

शहर के 3 जोन में सडक़ के टेंडर में किसी ठेकेदार द्वारा टेंडर नहीं भरे जाने पर पुन: टेंडर निकालने की बात कही। शहर को स्वच्छता के मामले में पिछडऩे पर शफी अहमद ने कहा कि हम स्वच्छता के मामले में काफी पिछड़े हैं लेकिन कोई गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है। शहर के वार्डों में जगह-जगह से शिकायत आ रही है कि कई दिनों से कचरा का उठाव नहीं हो पा रहा है। एसएलआर एम सेंटर में समय पर कचरा का निपटान नहीं हो पा रहा है, जिससे बदबू आ रही है। तीन महीने बाद सर्वेक्षण प्रारंभ हो जाएगा। आज के डेट में सर्वेक्षण हुआ तो पहले से भी काफी नीचे स्तर पर पहुंच जाएंगे। 

श्री अहमद ने कहा कि शहर के सभी 17 एसएलआरएम सेंटर में सभी लोग मिलकर मॉनिटरिंग करेंगे तभी आगे सफलता मिल पाएगी। स्वच्छता को मेंटेन रखना बड़ा चैलेंज है इसके लिए हर 10 दिन में समीक्षा बैठक होगी। 

महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि अगर किसी कारण वश स्वच्छता दीदी वार्ड में नहीं आ पाती है तो वहां टीयर वाहन से कचरा उठाने की व्यवस्था की जाए।

बिलासपुर चौक के पास सडक़ के किनारे-किनारे कई लोग अवैध रूप से बैठकर सब्जी बेच रहे हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है। श्री अहमद ने अधिकारियों को निर्देश किया कि सडक़ खाली करवा कर उन्हें पास में मठपारा में बने हाट बाजार में शिफ्ट करवाए। 

महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि गर्मी का मौसम आ गया है पानी की किल्लत ना हो इसके लिए चार-पांच टंकी हमेशा भरे रहेंगे जिन वार्डों में दिक्कत होगी वहां सप्लाई किया जाएगा। नगर के वाटर पार्क में 15 प्रतिशत एरिया जन्मदिन त्यौहार एवं अन्य सामूहिक कार्यक्रम मानने को लेकर शुल्क निर्धारण करने की बात एजेंडा में रखा गया,जिस पर लोक निर्माण विभाग प्रभारी शफी अहमद ने कहा कि वाटर पार्क के 15 प्रतिशत एरिया को निगम कमर्शियल यूज के लिए टेंडर निकालकर दे,इससे निगम का आए भी बढ़ेगा।

बैठक में दीपावली के समय आग से क्षतिग्रस्त हुई सैनेटरी पार्क में स्थित एस एल आर सेंटर के  निर्माण के लिए शासन से 103 लख रुपए की स्वीकृति मिली है,शीघ्र ही इसका टेंडर जारी करने की बात कही गई। नगर निगम के राजस्व प्रभारी विजय कुजूर,राजा,विवेक सैनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों को नियमानुसार पदोन्नति दी गई। बैठक में सीनियर सिटीजन के सम्मान के लिए निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही सम्मान सम्मेलन कर उन्हें सदन के टाइमिंग से अवगत कराया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news