सरगुजा

बैंक के अधिकारी-कर्मियों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
14-Mar-2024 9:02 PM
बैंक के अधिकारी-कर्मियों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

अंबिकापुर,14 मार्च। सरगुजा पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा अभियान अंतर्गत आईसीआईसीआई बैंक में पदस्थ बैंक अधिकारियों/कर्मचारियों को यातायात के नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया, साथ ही बैंक में वित्तीय लेन देन के कार्यों से आए आमनागरिकों/ग्राहकों को भी सडक़ सुरक्षा के प्रति अपने समुचित कर्तव्यों से अवगत कराया गया। जागरूकता कार्यक्रम के तहत बैंक कर्मचारियों कों दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के पश्चात ही वाहन चलाने की समझाइश दी गई।

वाहन के सभी आवश्यक दस्तावेज की प्रति आवागमन में वाहन के साथ में रखने, एवं नाबालिग बालक/बालिकाओं को दोपहिया वाहन का उपयोग ना करने देने तथा बैंक में आए ग्राहकों कों अपने दुपहिया वाहन एवं चारपाहिया वाहन को निर्धारित पार्किंग मे व्यवस्थित तरीके से खड़ी करने हेतु समझाईश दी गई एवं सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर वाहन दुर्घटनाओं से हो रहे जनहानि को कम करने के हेतु सडक़ सुरक्षा अभियान चलाये जाने की जानकारी दी गई।

सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात के नियमों के पालन हेतु त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर 9627344000 के बारे में कर्मचारियों कों बताकर जागरूक किया गया, किसी भी व्यक्ति द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर सामान्य व्यक्तियों द्वारा उक्त व्यक्ति की शिकायत त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर पर भेजी जा सकती हैं, जिस पर सम्बंधित व्यक्ति के विरुद्ध ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया की जाती है। सरगुजा पुलिस द्वारा शिकायत करने वाले व्यक्तियों की जानकारी गोपनीय रखी जाती है। जागरूकता कार्यक्रम में यातायात शाखा से प्रधान आरक्षक जितेन्द्र यादव, मनोज मालवीय, आरक्षक पवन कन्नौजिया शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news