सरगुजा

जहां से विज्ञान खत्म होता है, वहीं से शुरू होता है जादू -गोगिया सरकार
14-Mar-2024 9:19 PM
जहां से विज्ञान खत्म होता है, वहीं से शुरू होता है जादू -गोगिया सरकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 14 मार्च।
इतिहास साक्षी है पुराने जमाने से लेकर अबतक जादू का अपना एक अलग ही वजूद रहा है।  जहां  विज्ञान खत्म होता है वहीं से शुरू होता है तिलिस्म। उक्त बातें जादूगर गोगिया सरकार ने अपने उद्बोधन में मचासीन अतिथियों एवं दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा —जादू एक कला है। पूरे देश में बंगाल का  जादू, इन्द्र जाल  तथा अन्य दूसरे नाम के हैरत मे डाल देने  वाला जादू आज भी जाने जाते है। जादू को नजर बंदी भी कहा जाता है।।

अपने इसी अजीब- ओ-गरीब हुनर के लिए कोई भी जादूगर जाना जाता हैं। बहुत से मशहूर हुनरमंद जादूगर जमाने में हुये हैं। जिन्होंने ने शोहरत के आकाश को छूआ है। नगर से लगे  ग्राम जूनाडीह स्थित भूपेंद्र जायसवाल टाकीज में गत बुधवार को सुप्रसिद्ध जादूगर गोगिया सरकार के तिलस्मी कार्यक्रम का आगाज हुआ।
 
मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक शिवनारायण प्रसाद जायसवाल, सुरेश,अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के छोटे भाई रवि अग्रवाल, नपं उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे,नीरज अग्रवाल राजेंद्र जायसवाल रहे ।  जायसवाल टाकीज में आयोजित जादू कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने फीता काट कर किया।

जादूगर गोगिया सरकार ने अपने आश्चर्यजनक करतबों से दर्शकों को विस्मित कर दिया। लडक़ी को हवा में लटकाना। जिस्म को काट कर अलग-अलग कर देना जैसे अनेक दूसरे हैरान कर देने वाली करतब दिखाए। ऐलान किया कि -जादू प्रतिदिन तीन शो में दिखाई जाएगी।

इस मौके पर सेवा निवृत्त शिक्षक, सुरेन्द्र जायसवाल, विजय सिंह पटेल जूनाडीह सरपंच पति बीरबल राम तैयबनूर  टाकीज संचालक भूपेंद्र जायसवाल सहित आमंत्रित गणमान्य नागरिक तथा आसपास ग्रामीण इलाकों से जादू देखने आये दर्शक काफी संख्या में उपस्थित रहे।उपस्थित दर्शकों ने हैरत कर देने वाले जादू का लुत्फ उठाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news