सरगुजा

मवेशी के सामने आ जाने से बस-ट्रक में भिड़ंत, कई कर्मियों को चोट
14-Mar-2024 9:40 PM
मवेशी के सामने आ जाने से बस-ट्रक में भिड़ंत, कई कर्मियों को चोट

 ट्रक चालक और क्लीनर से मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 14 मार्च। गुरुवार सुबह बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंबिकापुर से लगे सांडबार बेरियर के समीप  अमेरा कोयला खदान की ओर कर्मचारियों को लेकर जा रही बस सब्जी लोड ट्रक से टकरा जाने पर कई कर्मचारियों को मामूली चोट आई है।

जानकारी के अनुसार एसईसीएल की स्कूल बस क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 1945 आज सुबह कर्मचारियों को लेकर अमरा खदान की ओर जा रही थी। सांडबार बेरियर के समीप सामने से अचानक मवेशी आ जाने पर बस दूसरी साइड की ओर चली गई और भिलाई से सब्जी लेकर आ रही 407 मिनी ट्रक से जा भिड़ी। वाहन में भिड़ंत हो जाने से अफरा-तफरी मच गई। 

स्कूल बस में करीब 6 एसईसीएल कर्मी सवार थे, बस में बच्चों ने नहीं होने से एक बड़ी घटना टल गई। 

मणिपुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि इस हादसे में बस में सवार एसईसीएल कर्मियों को मामूली चोटे आई है। हालांकि घटना के बाद बस में सवार लोगों के द्वारा ट्रक के चालक और क्लीनर के साथ जमकर मारपीट की गई। पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा भी था। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news