रायपुर

गाया की मिस्टी दोई, श्रीखंड एवं शाही रबड़ी
15-Mar-2024 6:53 PM
गाया की मिस्टी दोई, श्रीखंड एवं शाही रबड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 मार्च। वामा डेयरी जो की गाया ब्रांड से अपने डेयरी प्रोडक्ट को छत्तीसगढ़ राज्य के साथ अन्य राज्यों में भी अपने डेयरी प्रोडक्ट्स की सप्लाई करता है गाया एक प्रतिष्ठित डेयरी ब्रांड है जो कि एक आई एस ओ सर्टिफाइड कंपनी है गाया ने ग्रीष्म ऋतु के हिसाब से अपने उत्पाद कि नई श्रृंखला में कोलकाता का अनूठा स्वादिस्ट मिस्टी दोई एवं परम्परिक स्वाद के साथ केसर-इलाइची युक्त श्रीखंड और साथ ही शाही रबड़ी का स्वाद लाया है गाया जो की निरंतर अपने सभी डेयरी उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला के साथ उपलब्ध है तथा रबड़ी पनीर दूध दही तथा घी इत्यादि उत्पादों से अपनी गाया अपनी साख के साथ पहले ही मार्केट में अपनी पहचान बना चुका है। गाया के श्रीखंड, मिस्टी दोई और शाही रबड़ी एवं दही कप के लांचिंग के समय एमडी प्रशांत धारीवाल, मोहित धारीवाल एवं सीईओ अनूप जैन इस मौके पर उपस्थित रहे।

गाया एक बहुत ही विश्वसनीय ब्रांड है, गाया के उत्पादों का समय समय सभी मानक गुणवता कि जाँच का पालन किया जाता है जिससे ग्राहकों को पूरा भरोसा के है गाया की प्रोडक्ट रेंज मैं दूध दही, घी, पनीर, राबड़ी उपलब्ध है स्वाद और सेहत से भरपूर है गाया ब्रांड ने छत्तीगढ़ में अपनी शुरुवात संन 2018 से की थी जो की अब सभी की पसंद बन चूका है गाया के उत्पाद अब सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के साथ ही अन्य राज्य जैसे ओडिशा, झारखण्ड, बिहार, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और विदर्भ में भी गाया का उत्पाद भेजा जा रहा है।

गाया के सीईओ अनूप जैन ने कहा। श्रीखंड और मिस्टी दोई परंपरा और आधुनिकता का एक आदर्श मिश्रण हैं, और हम मानते हैं कि ये हमारे ग्राहकों को पसंद आएंगे। ये उत्पाद सभी प्रमुख किराना स्टोर और सुपरमार्केट पर उपलब्ध होंगे। हमारे सभी उत्पाद जैसे दूध, दही, घी, पनीर, राबड़ी व अन्य सभी मिल्क प्रोडक्ट हमारे ऐप गाया फ्रेश पर फ्री होम डिलीवरी सर्विस के साथ उपलब्ध है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news