रायपुर

बिजली कर्मियों को 4 फीसदी डीए, राज्य का अमला दो दिनों से इंतजार में
15-Mar-2024 6:56 PM
बिजली कर्मियों को 4 फीसदी डीए, राज्य का अमला दो दिनों से इंतजार में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 मार्च। सीएम विष्णु साय से मिले ठोस भरोसे के बाद राज्य के पांच लाख अधिकारी कर्मचारी दो दिन से डीए भुगतान आदेश का इंतजार कर रहे हैं । और छत्तीसगढ़ में बिजली कर्मचारियों का महंगाई भत्ता फिर बढ़ गया है। अब बिजली कर्मचारियों को केंद्र की तरह 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जायेगा। बिजली कर्मचारियों को महंगाई भत्ता का लाभ 1.1.2024 से मिलेगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ता की वजह से मार्च माह की सैलरी में बढ़ोत्तरी की जायेगी। आदेश के मुताबिक जनवरी 2024 से फरवरी 2025 तक देय महंगाई भत्ते की बकाया राशि का भुगतान माह मार्च 2024 से अप्रैल 2024 के वेतन के साथ दो समान किश्तों में की जायेगी।

राज्य कर्मियों को भुगतान में हो रही देरी पर विरोध उभरने लगा है

कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने कहा कि  लगातार कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन व अन्य  संगठनों की मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री से भेंट मुलाकात में आश्वासन के बाद भी महंगाई भत्ता से वंचित है। झा ने कहा है कि 1 जुलाई 2023 एवं 1 जनवरी 2024 का चार-चार प्रतिशत महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों को, अखिल भारतीय सेवा यथा पुलिस सेवा, वन सेवा, प्रशासनिक सेवा, मंत्रालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है। किंतु प्रदेश के कर्मचारियों को वंचित रखा गया है। कहीं न कहीं भेदभाव से निराशा उत्पन्न हो रही है। महंगाई सबके लिए बराबर है। फिर महंगाई भत्ता में भेदभाव अनुचित है। श्री झा ने शीघ्र केंद्रीय कर्मचारियों के समान 8त्न महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने की मांग की है। श्री झा ने बताया है कि विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स संघ के नेताओं द्वारा दो माह से पेंशन भुगतान न होने के कारण छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है, इसलिए जय स्तंभ चौक में कटोरा लेकर भीक्षाम देही का आंदोलन करने का निर्णय लिया गया था।पेंशनरों की धमकी के बाद आज शुक्रवार 15 मार्च को 12:43 बजे पेंशनरों के खाते में पेंशन जमा हो गया। पेंशनर संघ के बसंत अवसर एवं राकेश शुक्ला के नेतृत्व में यह आंदोलन किया जाने वाला था। विश्वविद्यालयीन कर्मचारीयों के साथ में आर्थिक शोषण लगातार जारी है। जो कर्मचारी छठवें वेतनमान में 1 जनवरी 16 के पूर्व सेवानिवृत हुए हैं उन्हें सातवां वेतनमान का लाभ मिल रहा है। लेकिन जो 1 जनवरी 16 के बाद सातवें वेतनमान में सेवानिवृत हुए उन्हें सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा है। मंत्रालय संपर्क करने पर अधिकारी न्यायालय जाने का सुझाव देते हैं। शीघ्र राज्यपाल से इस आर्थिक अनियमित व पेंशनरों के शोषण के खिलाफ ज्ञापन सौंपा जावेगा।

कुष्ठ सेवा के कर्मचारियों की मांगों पर शीघ्र निर्णय होगा

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से सरकारी निवास में छत्तीसगढ़ कुष्ठ सेवाएं कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर स्वास्थ विभाग में कार्यरत कुष्ठ सेवा के कर्मचारियों को त्रुटिपूर्ण भर्ती एवं पदोन्नति नियम में नियम के विपरीत  पदोन्नति के पद को डाइंग केडर घोषित कर दिए जाने के कारण 23 वर्ष से पदोन्नति से वंचित रहने की बात से अवगत कराया और नियमों में एक बार छूट देकर पदोन्नति के पात्र कर्मचारियों को पदोन्नत करने का आग्रह किया।   कुष्ठ  सेवाएं कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल में प्रांताध्यक्ष चितरंजन साहा, सतीश तिवारी, फागूराम साहू आदि शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news