सरगुजा

नाम बदलने की गलत परम्परा की शुरुआत कांग्रेस की सरकार में हुई है-भाजपा
15-Mar-2024 8:59 PM
नाम बदलने की गलत परम्परा की शुरुआत कांग्रेस की सरकार में हुई है-भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,15 मार्च।
भाजपा नेता आलोक दुबे, कैलाश मिश्रा, भारत सिंह सिसोदिया, नकुल सोनकर, संतोष बिहाड़े ने संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि नाम बदलने की गलत परम्परा की शुरुआत कांग्रेस की सरकार में हुई है। 

पं. दीनदयाल उपाध्याय नाम की अनेक योजनाओं का नाम बदलकर राजीव गांधी इंदिरा गांधी पर जब 2019 में किया गया था। तब टी.एस.सिंह देव जी आप उसी सरकार में मंत्री थे आपकी सरकार ने (1) छत्तीसगढ़ में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय आजीविका केन्द्र योजना का नाम बदलकर राजीव गांधी आजीविका केन्द्र योजना (2) छत्तीसगढ़ में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शुद्ध पेयजल योजना का नाम बदलकर इंदिरा प्रियदर्शनी शुद्ध पेयजल योजना (3) छत्तीसगढ़ में राजमात विजया राजे कन्या विवाह योजना का नाम बदलकर मिनिमाता कन्या विवाह योजना किया गया (4) छत्तीसगढ़ में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय श्रम सहायता योजना का नाम बदलकर शहीद वीरनारायण सिंह श्रम सहायता योजना (5) छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना का नाम बदलकर तीरथ वरथ योजना किया गया (6) छत्तीसगढ़ में दीनदयाल उपाध्याय स्वावलम्बन योजना का नाम बदलकर राजीव गांधी स्वावलम्बन योजना कर दिया और यह करके आपकी सरकार ने छोटी मानसिकता का परिचय दिया। फिर आप किस मानसिकता से ऑक्सीजन पार्क का नाम गणपति धाम देने से आपत्ति हो रही है।

ऑक्सीजन पार्क के स्थान पर गणपति धाम का नामकरण हुआ है। अब इस पूरे क्षेत्र में प्रतिदिन शाम को मंदिरों की घण्टी की गूंज एवं आरती सुनाई देगी। साथ ही इस वन अच्छादित पहाड़ी क्षेत्रों में पड़ोस के राज्यों से आकर बाहरी लोग अवैध तरीके से जंगल काटकर मूल निवासी आदिवासी परिवारों से स्टाम्प में जमीनों का सौदा कर अवैध बसाहट कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news