सरगुजा

सूने मकान में चोरी, रायपुर-दुर्ग के 4 आरोपी गिरफ्तार
15-Mar-2024 9:02 PM
सूने मकान में चोरी, रायपुर-दुर्ग  के 4 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,15 मार्च।
अंबिकापुर नगर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मकान में चोरी करने वाले रायपुर,दुर्ग के चार आरोपियों को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी की घटना को अंजाम देने आरोपी युवक कार एवं मोटरसाइकिल से अंबिकापुर पहुंचे और चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों सहित प्रकरण में प्रयुक्त कार, मोटर सायकल, लोहे का राड़, मोबाईल और नगदी बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक 27 जनवरी को महापौरपारा, भगवानपुरकला साईं मंदिर रोड अम्बिकापुर निवासी अशोक कुमार मिश्रा जो कि  अपने परिवार के साथ गांव गया हुआ था, उसी रात 1 और 2 बजे के मध्य किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके घर के दरवाजे का ताला तोडक़र घर के अन्दर रखे कैमरे का डीव्हीआर,  नगदी 5000/- रूपये तथा अलमारी में रखे सोने-चांदी का जेवर ( सोने का 02 सेट 01 सुई धागा 01 बिजली कान, सोने का नाक की नथिया, सोने का लॉकेट, चांदी का पायल इत्यादि ) कुल किमती 95000/- रुपये को चोरी कर ले गया। 

प्रकरण की विवेचना में सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर आरोपियों तथा घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक सीजी 07 एमए 3251 की पहचान की गई, सरगुजा पुलिस द्वारा विशेष टीम तैयार कर दुर्ग और रायपुर जाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी विक्की वर्मा को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ के दौरान घटना में शामिल अपने तीन साथियों नरेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू, इलियास व समीर खान के साथ अम्बिकापुर जाकर सूने मकान से ताला तोडक़र चोरी करना स्वीकार किया, वारदात करने के बाद बचने के लिए उनके द्वारा सीसीटीव्ही कैमरा का डीव्हीआर निकालकर वापस जाते समय कहीं रास्ते में चलती वाहन से गहरे पानी में फेंकना स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपी विक्की वर्मा खुर्सीपार, कैम्प-2 भिलाई, जिला दुर्ग का रहने वाला है। दूसरा आरोपी नरेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू छावनी चौक, थाना जामुल, भिलाई, दुर्ग का है। इलियास रायपुर, पूर्व निवास  दुर्ग एवं समीर खान रायपुर का रहने वाला है।  आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की कार क्रमांक सीजी 07 एमए 3251, मोटरसाइकिल नीले रंग का सीजी 07 सीई 0637, चार मोबाईल, 2 राड, 3 टूटा हुआ ताला, नगदी 3150/- रूपये जब्त किए गए। 

प्रकरण के मुख्य आरोपी विक्की वर्मा के विरूद्ध थाना सुपेला अपराध क्रमांक 324/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट, एवं थाना स्मृति नगर में धारा 457, 380 भादवि का मामला दर्ज है। उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news