रायपुर

शहर में चेन स्नैचर, बसों में चोर सक्रिय
16-Mar-2024 4:36 PM
शहर में चेन स्नैचर, बसों में चोर सक्रिय

शुक्रवार को डीएसपी की मां समेत दो  शिकार, लाख रूपए से अधिक के जेवर नगदी पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 मार्च। शहर में एक बार फिर स्नैचर गैंग सक्रिय हो गया है। ये लोग मॉर्निंग वॉकर महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं । वहीं चलती बस में साथ सफर कर रहा अग्यात चोर महिला के पर्स से जेवर ले भागा।

शंकर नगर सेक्टर 1 निवासी राजनांदगांव में पदस्थ डीएसपी की मां  आशा कोरी(72) शुक्रवार सुबह 6 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। वह मेन रोड  के पास किशोर शॉपिंग मॉल के पास पहुंची ही थीं कि मोटर साइकल सवार दो अग्यात युवक पीछे से आए और गले से  सोने की चेन खींचकर ले भागे। यह इलाका सुबह से भीड़भाड़ वाला रहता है। ऐसे में यह वारदात तडक़े पुलिस गश्त की पोल खोलने काफी है।

चोरी गए चेन की कीमत 40 हजार बताई गई है।  आशा कोरी की रिपोर्ट पर सिविल लाइंस थाने में धारा 392 के तहत दर्ज कर लिया है। और इलाके के सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

इधर पायल ट्रैवल्स की अमरावती रायपुर बस में सवार चोर महिला यात्री का जेवर पार कर गया। देवेंद्र नगर सेक्टर-5, बी 192 निवासी कुंदन भट्टर की पत्नी शुक्रवार को सुबह 6.30 बजे बस में अमरावती से सवार रायपुर (भाठागांव) आईं।  बस से उतरते ही महिला ने अपना हैंड बैग  देखा तो उसमें से तीन हजार रूपए नगद के साथ सोने की चेन कुल कीमत 60 हजार  गायब था । अग्यात चोर सफर के दौरान ले भागा। कुंदन की इस रिपोर्ट पर टिकरापारा पुलिस ने धारा ,379 का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बस के ड्राइवर, कंडक्टर से पूछताछ और बस में सवार अन्य यात्रियों की सूची लेकर पूछताछ कर रही है । बता दें कि अब तक भाठागांव स्टैंड में उठाईगीर, जेबकतरे सक्रिय रहे लेकिन अब लंबी दूरी खासकर रात्रिकालीन बसों में भी चोर सफर कर वारदात करने लगे हैं। दरअसल बस ड्राइवर और कंडक्टर, अपनी अतिरिक्त कमाई के लिए बीच के शहर, कस्बों में उतरने वाले यात्रियों को चढ़ा लेते हैं। भीतर सीट या बर्थ होने पर उन्हे सीटिंग, स्लीपर की भी सुविधा दे देते हैं। ऐसे यात्रियों की कोई एंट्री या पूछपरख नहीं होती। इन्हीं में से कुछ संदिग्ध यात्री वारदात कर जाते हैं । बीच रास्ते यात्रियों की ढुलाई पर बस मालिकों की ड्राइवर और कंडक्टर पर पकड़ नहीं रहती। रात्रि कालीन लंबी दूरी की ये बसे आम पैसेंजर बसों की तरह ही चलती हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news