रायपुर

चुनाव खर्च पर नजर रखने 19 एजेंसियों की मदद करेगा पुलिस
16-Mar-2024 4:37 PM
चुनाव खर्च पर नजर रखने 19 एजेंसियों की मदद करेगा पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 मार्च। एडीशनल सीईओ नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा है कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए विभिन्न निगरानी दलों के साथ भी पुलिस बल का समन्वय जरूरी है। उन्होंने विधान सभा निर्वाचन 2023 के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर पुलिस बल की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के लिए पुलिस का राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय करना आवश्यक है।

 श्री क्षीरसागर ने कहा कि संवेदनशील मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस बल अन्य एजेंसियों की मदद से विशेष योजना तैयार कर कार्य करें। श्री नीलेश  न्यू सर्किट हाउस सभागार में लोकसभा निर्वाचन पूर्व एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र  में  22 जिलों के पुलिस अधीक्षक, 11 एएसपी एवं 65 डीएसपी  से कहा।  इस अवसर पर संयुक्त सीईओ   पी एस ध्रुव सहित  वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

प्रशिक्षण के दौरान राज्य पुलिस नोडल अधिकारी  ओ पी पाल ने कहा है कि प्रदेश में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों की भूमिका अहम है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान राज्य पुलिस तथा जिला प्रशासन इस बात का ध्यान रखे कि बाहर से आने वाले अर्ध सैनिक बलों की टुकडिय़ों को आवश्यक जरूरतों के लिए कोई असुविधा ना हो।

 एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्र स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री यू एस अग्रवाल ने आदर्श आचरण संहिता, मीडिया मॉनिटरिंग एवं कंट्रोल सेंटर एवं शिकायत सेल के संबंध में जानकारी दी। वहीं मास्टर ट्रेनर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो ने निर्वाचन व्यय निगरानी , श्री विनय अग्रवाल ने पोस्टल बैलेट, इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) और इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन संबंधी विभिन्न विषयों पर भी विशेषज्ञों ने जानकारियाँ साझा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news