सरगुजा

दो सडक़ मार्गों का भूमिपूजन
16-Mar-2024 10:25 PM
दो सडक़ मार्गों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर/लखनपुर, 16 मार्च। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र उदयपुर के दूरस्थ वनांचल ग्राम  बकोई एवं बुले मे प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत करोड़ों रुपयों की लागत से बनने वाली दो सडक़ मार्गों का भूमिपूजन किया और साथ ही साथ ग्राम चकेरी , बासेन , पेंड्रखी के प्राइमरी स्कूली छात्र -छात्राओं को निशुल्क ड्रेस का वितरण किया व ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर निराकरण  किया।

शुक्रवार को अंबिकापुर विधानसभा के विधायक राजेश अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र उदयपुर विकासखंड के अंतर्गत दूरस्थ वनांचल क्षेत्र का दौरा कार्यक्रम किया। ग्राम चकेरी , बासेन पेन्ड्रखी और बैंकोई में  सर्वप्रथम शासकीय प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं कोअपने  परिवारजनों  के साथ निशुल्क ड्रेस वितरण किया गया। विधायक राजेश अग्रवाल ने  कहा कि  आप सभी बच्चों प्रतिदिन स्कूल आना चाहिए और शिक्षा ग्रहण करना चाइए और शिक्षा ही एक ऐसा अनमोल रत्न है, जिसे कोई  कभी लूट नहीं सकता है और न ही  छीन सकता है। शिक्षा से आप अपने भविष्य के साथ-साथ अपने गांव अपने ब्लॉक अपने जिला प्रदेश देश का भी विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा  सकते हैं।

 ग्राम पंचायत बैंकोई में दूरस्थ वनांचल क्षेत्र की सडक़ के मांग के अनुरूप प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत बकोई से भेलवाडाड मार्ग जिसका दूरी 10.150 किलोमीटर जिसकी लागत राशि 773 .18 लाख रुपए है से बकोई से भेलवाडाड मार्ग तक सडक़ निर्माण किया जाना है जिसकी भूमिपूजन विधायक राजेश अग्रवाल अपनी पत्नी सुनीता अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह,विनोद  हर्ष ,बीडीसी सरस्वती सिंह ,सरपंच  सविता मिंज की उपस्थिति में स्थानीय बैगा के माध्यम से पूजा कराया गया और  उक्त निर्माण एजेंसी ठेकेदार को गुणवत्ता युक्त सडक़ निर्माण करने तथा समय अवधि में कार्य पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया।

 इसके उपरांत विधायक ग्रामीणों से रूबरू होते हुए स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए और साथ ही साथ समस्या का भी निराकरण तत्काल किया गया इसके उपरांत उदयपुर के ग्राम पंचायत बुले में भी प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत भूमिपूजन किया गया जिसमें से केदामा से बुले पहुंच मार्ग जिसकी दूरी 9.825 किलोमीटर जिसकी लागत राशि 679 .10 लख रुपए का विधि विधान से पंडित के माध्यम से भूमिपूजन किया गया।

े कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, राधेश्याम  अग्रवाल ,रवि अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल ,ऋचा अग्रवाल,लवी अग्रवाल बसंत यादव, दिनेश बारी तबरेज खान,बालेश्वर  राम प्रसाद सुरेश सिंह शनाथ, परमेश्वर सारथी, रोहित राम ,लालू यादव ,धन सिंह ,महेश्वर पैकरा ,दिनेश माजाव,र प्रेम साय ,जगत राम, सोमर साय,प्रदीप चतुर्वेदी उमाशंकर मिश्रा की उपस्थिति में सडक़ का भूमि पूजन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news