राजनांदगांव

50 ई-रिक्शा को यूनिक नंबर जारी
18-Mar-2024 3:11 PM
50 ई-रिक्शा को यूनिक नंबर जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मार्च।
ई-रिक्शा की पहचान के लिए पुलिस ने शहर के 50 ई-रिक्शा को यूनिक नंबर जारी किया। 
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में एएसपी  राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर, प्रभारी यातायात शाखा निरी अजय खेस, निरी. नवरतन कश्यप द्वारा 50 ई-रिक्शा चालकों को यूनिक नंबर जारी किया। पूर्व में भी 500 टेम्पो व आटो को यूनिक नंबर जारी किया गया है। अब ई-रिक्शा को यूनिक नंबर जारी किया जा रहा है। यूनिक नंबर जारी करने का उद्देश्य यात्रियों के सुविधाओं के नजरिये से किया गया है। 

ई-रिक्शा में यात्रा करने वाले यात्रियों को वाहन का नंबर एवं कौन से वाहन है, के बारे मे जानकारी नहीं रहता है, उस यूनिक नंबर के माध्यम से उस वाहन के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है। साथ ही आम जनता को यूनिक नंबर के बारे जानने जागरूक होना जरूरी है कि जिस वाहन में यात्रा कर रहे हैं उसका यूनिक नंबर क्या है एवं यूनिक नंबर देखकर ही टेम्पो, आटो, मैजिक एवं ई-रिक्शा में यात्रा करें। साथ ही सभी टेम्पो, आटो, मैजिक एवं ई-रिक्शा चालकों को हिदायत दिया गया कि सवारी बिठाने के पहले यात्रियों को अपने यूनिक नंबर से अवगत कराने पश्चात ही सवारी बिठाये। 

यात्रियों द्वारा अपना कीमती सामान वाहन में भूलने पर यूनिक नंबर के माध्यम से उस वाहन का सम्पूर्ण जानकारी यातायात कार्यालय से ली जा सकती है। सभी ई-रिक्शा चालक यातायात कार्यालय से यूनिक प्राप्त करें। साथ ही यातायात नियमों का पालन करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news