राजनांदगांव

बार्डर में वाहनों की चेकिंग तेज करने , शराब तस्करी रोकने सख्त हिदायत
18-Mar-2024 3:47 PM
बार्डर में वाहनों की चेकिंग तेज करने , शराब तस्करी रोकने सख्त हिदायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 मार्च। लोकसभा चुनाव की तैयारी और नक्सल क्षेत्र में पुख्ता सुरक्षा को लेकर आईजी दीपक झा ने रेंज के एसपी, एएसपी सभी एसडीओपी की मैराथन बैठक में चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। आचार संहिता लागू होने के बाद आईजी की यह पहली बैठक है।

सोमवार को रेंज के सभी एसपी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आईजी ने चुनाव में पुलिस की भूमिका को अहम बताते कहा कि कानून व्यवस्था पर ढील नहीं दी जानी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि इंटर स्टेट बैठक कर नक्सल अभियान को और तेज करने की आवश्यकता है। आईजी ने बैठक में राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की सुरक्षा और वीआईपी दौरे की समुचित प्लान के तहत काम करने के निर्देश दिए।

बैठक में आईटीबीपी के डीआईजी भी मौजूद थे। आईटीबीपी के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सल गश्त तेज करने आईजी ने निर्देशित किया। स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दीपक झा ने तकरीबन दो घंटे तक बैठक ली। आईजी ने बैठक में नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई।

बार्डर में वाहनों की चेकिंग के दौरान सतर्कता बरतने के साथ अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने का आईजी ने निर्देश दिया। बैठक में राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग, कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव, खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल, मोहला-मानपुर एसपी वाईपी सिंह तथा सभी जिलों के एएसपी व एसडीओपी समेत राजपत्रित अधिकारी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news