सूरजपुर

फार्म लेने के बाद ऑनलाइन पंजीयन नहीं करने का आरोप
19-Mar-2024 9:22 AM
फार्म लेने के बाद ऑनलाइन पंजीयन नहीं करने का आरोप

डेढ़ दर्जन से अधिक को नहीं मिला महतारी वंदन का लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,18 मार्च। लखनपुर क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक की लापरवाही से डेढ़ दर्जन से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल पाया।

बताया जाता है कि लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अमल भिठ्ठी के अमलभिठ्ठी खासपारा के आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता द्वारा  उन महिलाओं का फॉर्म तो भर लिया गया पर लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक विवाहित महिलाओं का फार्म लेने के बाद ऑनलाइन पंजीयन नहीं कराया गया, जिस कारण से अमिता नाई पति संतोष नाई, कृष्णा कुमारी पति संजय कुमार नाई, सुनैना नाई पति धनेश्वर राम नाई, योगेश्वरी अगरिया पति सहदेव अगरिया, जिरमेन बाई पति देव साय, सुषमा पति कुमार सिंह समेत डेढ़ दर्जन महिलाएं इस लाभ से वंचित हो गई।वहीं विभाग के कर्मचारी एवं फील्ड पर कार्यरत सुपरवाइजर इस लापरवाही की बात सुनने के बाद पल्ला झाडऩे हुए नजर आए।

संबंधित महिलाओं ने आरोप लगाते बताया कि कार्यकर्ता आंगनबाड़ी में रहती ही नहीं हैं, मात्र अपना दर्शन दिखाने के लिए 15 दिन आंगनबाड़ी में आकर हस्ताक्षर कर चली जाती हंै। बच्चों का ख्याल रखना इनकी जिम्मेदारी नहीं है, मात्र यह शासन के पैसे को हजम करने के लिए यहां पदस्थ हंै।

प्रभारी परियोजना अधिकारी मीणा राजवाड़े से फोन पर बात करने पर बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में ही नहीं आया तो मैं क्या बताऊं। अगर संज्ञान में आया होता तो इस तरह से हितग्राहियों का पंजीयन नहीं छूटा होता। पर्यवेक्षक दशमतिया मार्को ने बताया कि मुझे इसके बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news