राजनांदगांव

प्रदेश सरकार के मंत्री होटल में बैठकर चला रहे ट्रांसफर उद्योग - बघेल
19-Mar-2024 1:25 PM
प्रदेश सरकार के मंत्री होटल में बैठकर चला रहे ट्रांसफर उद्योग - बघेल

पूर्व सीएम ने अग्रिम जमानत नहीं लेने का किया ऐलान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मार्च।
पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने विष्णुदेव सरकार के मंत्रियों पर होटल में बैठकर ट्रांसफर उद्योग चलाने का एक सनसनीखेज आरोप लगाया हे। उनका दावा है कि ट्रांसफर के आड़ में सरकार कारोबार कर रही है। भाजपा सरकार के मंत्री होटल में अफसरों की पोस्टिंग और तबादले का धंधा चला रहे हैं। पूर्व सीएम ने ईओडब्ल्यू में महादेव एप  में आरोपी बनाए जाने पर कहा कि वह अग्रिम जमानत नहीं लेंगे।

उन्होंने कहा कि नोटिस आने पर उचित जवाब दिया जाएगा। राजनंादगांव में आयोजित उत्तर-दक्षिण कांग्रेस की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि भारत सरकार नहीं चाहती कि महादेव एप बंद हो। मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने गूगल से कई बार ऐप को हटाने के लिए पत्र लिखा था। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद महादेव एप पर प्रतिबंध नहीं लगाना सरकार की नियत पर सवाल खड़ा करता है। महादेव ऐप में उनके खिलाफ जुर्म दर्ज होने पर बघेल ने कहा कि यह एक राजनीतिक षडयंत्र के तहत की गई कार्रवाई है। वेबसाईड में अपलोड करने से पहले दिल्ली में एफआईआर की खबर चलाई गई। ऐसी कार्रवाई से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। पूर्व सीएम ने राहुल गांधी के दूसरे चरण के न्याय यात्रा को लेकर कहा कि देश की जनता की ओर से यात्रा को बेहतर प्रतिसाद मिला। कांग्रेस कार्यकर्ता उनके यात्रा से मजबूत हुए हैं। लोकसभा चुनाव में वह निश्चिततौर पर विजयी होकर राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news