राजनांदगांव

जांच में पुलिस को कार से मिला 28 लाख नगद
19-Mar-2024 1:26 PM
जांच में पुलिस को कार से मिला 28 लाख नगद

कोतवाली पुलिस ने आयकर विभाग को सौंपा मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मार्च।
लोकसभा चुनाव के दौरान कड़ी निगरानी के बीच एक कार से पुलिस ने 28 लाख रुपए की एक भारी भरकम रकम बरामद की है। लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर एमसीपी लगाकर पुलिस  संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की कड़ी जांच कर रही है। 

इसी दौरान स्थानीय पुराना गंज चौक में कोतवाली पुलिस ने एक कार को रोका। जांच के दौरान पुलिस को 28 लाख रुपए नगद मिला। पुलिस ने इतनी बड़ी राशि को ले जाने को लेकर कार में मौजूद दीपक कुमार साहू से सवाल-जवाब किया। उसने पुलिस को स्पष्ट जानकारी नहीं दी। जिसके चलते मामले को आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। लोकसभा चुनाव की शुरूआत में ही पुलिस को एक बड़ी रकम जांच के दौरान मिली है। पुलिस को अंदेशा है कि उक्त रकम का चुनावी गतिविधियों में इस्तेमाल हो सकता है। आयकर विभाग को सूचना देकर पुलिस ने रकम और कार सवार व्यक्ति को सुपुर्द कर दिया है। शहर के पुराना गंज चौक में जिस तरह से पुलिस ने एमसीपी लगाकर जांच की, उससे पुलिस को शक है कि चुनाव के दौरान और भी रकम जब्त हो सकता है।  कोतवाली निरीक्षक ऐमन साहू के मुताबिक आगे भी इस तरह की जांच जारी रहेगी। लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा रकम ले जाने की कोशिश को रोकने पुलिस भरसक प्रत्यत्न कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news