राजनांदगांव

10 लाख का मुआवजे का आश्वासन के बाद मजदूर का दाह संस्कार
19-Mar-2024 1:27 PM
10 लाख का मुआवजे का आश्वासन के बाद मजदूर का दाह संस्कार

सोमनी के राईस मिल में छलनी के नीचे दबकर मजदूर हुआ था घायल, सप्ताहभर बाद मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मार्च।
सोमनी क्षेत्र के सांकरा स्थित एक राईस मिल मजदूर की काम करने के दौरान हुई मौत की घटना से शव को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने मिल मालिक द्वारा 10 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने के आश्वासन के बाद मजदूर का अंतिम संस्कार कर दिया। सप्ताहभर पहले श्रद्धा राईस मिल में 32 साल का खेमलाल यादव मिल के छलनी के नीचे दबकर जख्मी हो गया था। घायल हालत में उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया। कल उसकी मौत हो गई। मिल के मजदूरों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर राईस मिल के सामने मजदूर के शव के साथ प्रदर्शन किया। 

इस घटना की जानकारी सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक तक पहुंची। उन्होंने मामले में दखल देते हुए मिल मालिक से चर्चा की। मिली जानकारी के मुताबिक मिल मालिक ने बीमा की राशि समेत कुल 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का पुलिस अफसरों को भरोसा दिया है। इसके बाद ग्रामीण शव को लेकर दाह संस्कार करने के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि सप्ताहभर पहले मिल मजदूर छलनी के नीचे आकर बुरी तरह से घायल हो गया था। जिसका उपचार दुर्ग में किया जा रहा था। मिल मालिक ने बेहतर उपचार के लिए 3 लाख रुपए भी खर्च किए। आखिरकार उसकी जान नहीं बच सकी। मिल संचालक रोहित चोपड़ा के साथ ग्रामीणों की शुरूआत में बातचीत किसी नतीजे तक नहीं पहुंची। पुलिस की दखल के बाद 10 लाख रुपए मुआवजा देने की सहमति बनी। मजदूर के शव की अंत्येष्ठि कर दी गई। सोमनी पुलिस घटना की जांच कर रही है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news