राजनांदगांव

मोटी रकम ब्याज वसूलने वाला सूदखोर गिरफ्तार
19-Mar-2024 2:27 PM
मोटी रकम ब्याज वसूलने  वाला सूदखोर गिरफ्तार

एक अन्य की तलाश
राजनांदगांव, 19 मार्च।
भोले-भाले लोगों को कर्ज देकर मोटी रकम ब्याज वसूलने वाले सूदखोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। वहीं एक अन्य आरोपिया को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने की तैयारी की है।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ के तुरकारीपारा निवासी प्रार्थी अभिषेक अग्रवाल ने वर्ष 2019 में सीता मिश्रा एवं उनके पुत्र शिरिष मिश्रा से व्यक्तिगत परेशानी के कारण पैसे की आवश्यकता होने पर एक लाख 32 हजार रुपए ब्याज में लिया था, जो हर माह 11 हजार रुपए ब्याज के तौर पर जमा करता था, जो लगभग लिए गए रकम से 4 गुना लौटा चुका है, फिर भी हाथ-पैर तोड़ देने एवं जान से मारने की धमकी देते हैं और एक लाख 22 हजार बकाया है, वह देना पड़ेगा तथा मोबाइल फोन से कॉल व वाट्सअप के माध्यम से अश्लील गाली-गलौज करता है। जिससे परेशान होकर प्रार्थी ने खैरागढ़ थाना में शिकायत आवेदन दिया, तब शिरिष मिश्रा एवं उसकी मां शिकायत वापस लो, कहकर दबाव बनाकर परेशान कर रहे हैं। कोई भी अनहोनी घटना घटित कर सकते हैं। ब्याज का रकम हर माह 10 प्रतिशत लिया जा रहा है कि रिपोर्ट आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 112/2024 धारा 386, 506, 34 भादवि छग ऋणियों  का संरक्षण अधिनियम 1937 का धारा 4 कायम कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते वरिष्ट अधिकारी को अवगत कराया।

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरागढ़ उप पुलिस अधीक्षक प्रतिभा लहरे के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते मय पेट्रोलिंग पार्टी तत्काल रवाना हुए। आरोपी के पतासाजी हेतु रवाना होकर आरोपी शिरिष मिश्रा के घर दाऊचौरा अम्बे लॉज के पास दबिश देकर हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार न्यायालय पेश की जाती है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news