दुर्ग

परिवहन सामग्रियों की होगी जांच, अंतरजिला बार्डर पर जिम्मेदार अफसरों की लगाई जाएगी ड्यूटी-आईजी गर्ग
22-Mar-2024 4:27 PM
परिवहन सामग्रियों की होगी जांच, अंतरजिला बार्डर पर जिम्मेदार अफसरों की लगाई जाएगी ड्यूटी-आईजी गर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 22 मार्च। आज कला मंदिर सेक्टर-6 में लोकसभा निर्वाचन के संबंध में पुलिस विभाग की रेंज स्तरीय  कार्यशाला सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुई जिसमें तीनों जिलों के रेंज स्तरीय अधिकारियों को प्री पोल अरेंजमेंट, पोल अरेंजमेंट तथा पोस्ट पोल अरेंजमेंट की व्यवस्थागत जानकारी दी गई।

एसपी दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि चुनाव के दौरान जो भी पुलिस व्यवस्था लगने वाली है उससे संबंधित आज प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पूरे प्रशिक्षण के लिए क्या क्या चीजें चलनी हैं जैसे पोल के पहले प्री पोल अरेंजमेंट, पोल्ड अरेंजमेंट, पोस्ट पोल अरेंजमेंट सहित पूरे चुनाव के दौरान क्या होना है। प्री पोल के दौरान पुलिस को क्या करना चाहिए और आफ्टर पोल खासकर इलेक्शन पर पुलिस की जिम्मेदारियां और क्या कर्तव्य हैं, उससे संबंधित आज ट्रेनिंग दी जा रही है। दो ट्रेनर पुलिस की तरफ से एडिशनल एसपी रैंक के लगाए गए हैं और दो ट्रेनर जिला प्रशासन की तरफ से मास्टर ट्रेनर के रूप में लगाए गए हैं। एफएसटी, एसएसटी से लेकर एलओआर लॉयन ऑर्डर से लेकर बाकी सभी चीजों पर सभी लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और इन लोगों के द्वारा जाकर अपने जिले में समस्त पुलिस अधिकारियों को और कर्मचारियों को जिनकी ड्यूटी पुलिस मतदान में है, उसको ईवीएम वीवीपैट से लेकर पोलिंग बूथ से लेकर पोलिंग बूथ पर कितने लोग प्रेजेंट रहते हैं, पोल कराने वाले से लेकर उसके रोल क्या होते हैं, सबकुछ सभी लोगों को पता होना चाहिए जिससे डिसीजन मेकिंग बहुत आसान हो जाती है और शांतिपूर्ण चुनाव करना बहुत आसान होता है।

आईजी रामगोपाल गर्ग ने बताया- जैसा कि ज्ञात है कि आगामी 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है जिसमें कि जिला बालोद में मतदान है और 7 मई को जिला दुर्ग और बेमेतरा में, इसी तारतम्य में हमारे दुर्ग रेंज में जो तीनों जिले हैं उनके पुलिस के एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों से लेकर डीएसपी, टीआई रैंक के सब इंस्पेक्टर, एएसआई इन सभी रैंक के अधिकारियों को आज दुर्ग जिला रेंज स्तरीय कार्यशाला आयोजित कर चुनाव प्रबंधन के संबंध में उनको ट्रेनिंग दी जा रही है जिसमें कि उनको चुनाव से पहले जो पुलिस द्वारा कार्रवाई की जानी है और प्रबंधन के लिए जो जो जिम्मेदारियां दी जानी है, उस संबंध में ट्रेनिंग दी जा रही है चुनाव के दिन जो पुलिस की जिम्मेदारियां रहती हैं उसके संबंध में बताया जा रहा है और चुनाव के बाद मतदान और मतगणना तक की जिम्मेदारियों के बारे में बताया जा रहा है। इसमें तीनों जिलों से मिलाकर करीब दो सौ से अधिक कर्मचारी बुलाए गए हैं। साथ ही ऑनलाइन भी इन जिलों में जो लोग वहां उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं, कानून व्यवस्था और नीतियों के कारण उनको हमने ऑनलाइन भी लिंक भेजा है। पूरे तीनों जिले से मिलाकर करीब चार सौ से पाँच सौ लोग इसमें जुड़ रहें हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वे ट्रेनिंग के माध्यम से अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे।

आईजी गर्ग ने बताया कि अंतर्जिला बॉर्डर पर जिम्मेदार अधिकारियों की ड्यूटी लगेगी और अवैध सामग्री है चाहे वो अवैध शराब का परिवहन, एनडीपीएस अंतर्गत गांजा, ब्राउन शुगर, ड्रग्स का परिवहन रोका जाएगा। किसी प्रकार की ऐसी वस्तु, कैश या झूठे प्रलोभन देने वाली सामग्री को रोकने के लिए अंतरजिला चेकपोस्ट लगाए जाएंगे। सभी जिले में कई जगहों पर स्टेटिक सर्विलेंस टीम चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार तैनात रहेंगी। अभी हमने विधानसभा चुनाव करवाए हैं, उसी अनुरूप संवेदनशील क्षेत्र की क्लासिफिकेशन की जाएगी। बालोद जिला बार्डर मोहला मानपुर और कांकेर क्षेत्र में जहां जहां पूर्व में नक्सली मुवमेंट की जानकारी मिली थी वहां उसी अनुरूप अतिसंवेदनशील आपरेशंस लागू किए जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news