दुर्ग

केजरीवाल के लिए चोर की दाढ़ी में तिनका वाली बात है-ओपी
23-Mar-2024 2:00 PM
केजरीवाल के लिए चोर की दाढ़ी में तिनका वाली बात है-ओपी

छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर जरूर खिलेगा कमल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 23 मार्च। दुर्ग विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ हुई कार्रवाई के संबंध में कहा कि उनके खिलाफ साक्ष्यों के आधार कार्रवाई हुई है। केजरीवाल के लिए चोर की दाढ़ी में तिनका वाली बात है, इनको पता है कि इन्होंने गड़बड़ी की है इसलिए दुनिया भर का हल्ला कर रहे हैं।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भूपेश बघेल धान में चार पाँच हजार करोड़ रुपया देते थे, और उसको चार किश्तों में तरसा तरसा के किसानों को देते थे, अब बड़ी बड़ी बातें करते हैं। इस बार एकमुश्त 13,320 करोड़ रुपए की राशि 970 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों को दी गई है। 2018 के जन घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कहा था कि प्रतिमाह 500 रुपये महिलाओं को देंगे लेकिन पांच साल उन्होंने पाँच रुपये तक माताओं-बहनों को नहीं दिया। आज हम 70 लाख से अधिक माताओं बहनों को महतारी वंदन योजना के तहत दिए हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कार्रवाई के बाद आप कार्यकर्ताओं के सडक़ पर विरोध पर श्री चौधरी ने कहा कि केजरीवाल को बड़ी जांच के लिए तैयार रहना चाहिए, कोर्ट में प्रक्रिया होती है कोई मोदीजी कोर्ट नहीं हैं। न्याय पालिका, अगर ईडी उनको गिरफ्तार की है तो साक्ष्यों के साथ कोर्ट में प्रस्तुत करती है। कईयों बार उनको समन किया गया, दसवीं बार समन करके उनको एविडेंस के साथ ले जाया गया है और उन पर जो भी निर्णय लेगी वो न्यायपालिका लेगी और वह साक्ष्यों पर आधारित होगा। उसमें किसी पार्टी को दोष देना गलत है।

उन्होंने कांग्रेस को पूरी तरह से डूबती नाव बताते हुए कहा कि उस पर किसी का भरोसा नहीं रह गया है। कांग्रेस लुप्तप्राय समाप्त प्राय स्थिति में पहुंच गई है। पिछले दो चुनाव से बड़ी मुश्किल से नेता प्रतिपक्ष का दर्जा हासिल नहीं कर पा रहे हैं इसलिए कुछ भी बोल रहे हैं, उसका कोई औचित्य नहीं है। भाजपा की गारंटी मोदीजी की गारंटी को ही छत्तीसगढ़ और देश की जनता स्वीकार करेगी क्योंकि मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी के पूरे होने की गारंटी।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि मोदीजी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे उन पर भी तरह तरह के आरोप लगाए गए, सेंट्रल एजेंसियों ने जांच और पूछताछ की। उस समय एक दिन भी भारतीय जनता पार्टी सडक़ पर आकर प्रदर्शन नहीं की। मोदीजी ने लीगल मैटर को लीगल तरीके से फेस किया और न्यायालय के न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से बेदाग साबित हुए मगर केजरीवालजी के लिए चोर की दाढ़ी में तिनका वाली बात है। इनको पता कि इन्होंने गड़बड़ी की है, इसलिए दुनिया भर का हल्ला कर रहे हैं। मोदीजी का स्पष्ट सिद्धांत है कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा। वो चौकीदार के रूप में देश सेवा कर रहे हैं, देश में जो भी गलत करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कर्ज पर श्री चौधरी ने कहा कि जितना कर्ज हमने पिछले तीन महीने में लिया है उससे डेढ़ गुना से भी अधिक राशि केवल किसानों, महिलाओं के लिए खर्च किया। हम जितना ले रहे उससे कई गुना ज्यादा छत्तीसगढ़ की जनता जनार्दन को हम प्रदान कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ को कंगाल बना चुकी कांग्रेस की अपेक्षा हम और भी योजनाओं को लागू करेंगे और वित्तीय व्यवस्था को कांग्रेस से कई गुना बेहतर करके दिखाएंगे। अभी कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को कंगाल छोड़ दिया था जिसे हम सुधार रहे हैं।

श्री चौधरी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में मोदीजी की लहर ही नहीं सुनामी है। छत्तीसगढ़ की जनता जनार्दन कमल के पुष्प के रूप में आशीर्वाद के रूप में नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बना रही है।

पहले कांग्रेस को, भूपेश बघेल को जवाब देना चाहिए कि शराब की माफियागिरी करके, कच्चा पक्का करके दो हजार करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला उन्होंने कैसे किया? महादेव ऐप के माध्यम से हजारों करोड़ रुपये की उगाही कर छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य को क्यों खराब किया गया? चाहे गोठान हो, यूरिया हो, पीएससी भर्ती हो सब जगह माफियाराज क्यों स्थापित किया? उनको पहले छत्तीसगढ़ की जनता को सारे जवाब देना चाहिए। इलेक्टोरल बांड में भी भाजपा से ज्यादा राशि तो विपक्ष के लोगों के पास है। छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें छत्तीसगढ़ की जनता कमल पुष्प के रूप में मोदीजी को अर्पित करेगी। ईडी आईटी सहित सभी एजेंसियां वैधानिक प्रक्रिया के तहत काम कर रही हैं, उसके अनुसार कार्रवाई होगी। मोदीजी का स्पष्ट है कि न खाऊंगा न खाने दूंगा, जो भी दोषी होगा उसको सजा जरूर मिलेगी।

देश जानता है कि जो लोग बड़ी मुश्किल से दहाई का आंकड़ा पार करते हैं और पचास के आंकड़े को ठीक से पार नहीं कर पा रहे हैं। पिछले दो चुनाव से, नेता प्रतिपक्ष की लोकसभा में भूमिका के लिए आवश्यक दस प्रतिशत की सीट भी नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं, ऐसी स्थिति में वो कुछ भी भले बोल दें, लेकिन जानते हैं कि सत्ता में तो वो आ नहीं रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news