दुर्ग

सहजयोग की संस्थापक निर्मला देवी के जन्मदिवस पर जुटे अनुयायी
23-Mar-2024 2:24 PM
सहजयोग की संस्थापक निर्मला देवी  के जन्मदिवस पर जुटे अनुयायी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 23 मार्च। सहजयोग की संस्थापक माताजी निर्मला देवी का जन्म दिवस जगदंबा मंदिर आमदी नगर हुडको में पूरे श्रद्धा भाव से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा गौशाला में पशु आहार एवं गौ माता का उपचार किया गया। कार्यक्रम में संस्था के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।

 मानव जाति के आत्मिक उत्थान के लिए नि:शुल्क समर्पित सहजयोग संस्था द्वारा पांच दिवसीय आदिशक्ति 101 जन्मदिवस उपासना पर्व सहजयोग के माध्यम से विश्व में मनाया गया। इसमें लगभग 90 देशों के सहजयोगी साधकों द्वारा ऑनलाइन अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई।

इस अवसर पर पूजन, भजन,सामूहिक ध्यान एवं शास्त्रीय संगीत के विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस क्रम में जगदंबा मंदिर आमदी नगर हुडको में यह कार्यक्रम उत्सव के रुप में आयोजित किए गए। इस संबंध में संस्था की दुर्ग सिटी कोऑर्डिनेटर उषा अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा भिलाई में पांच साप्ताहिक ज्ञान केंद्र संचालित किए जा रहे है। जो निशुल्क सेवाएं दे रही है। संस्था के सेवा से लोग लाभांवित हो रहे है।

अग्रवाल ने बताया कि आज की भागदौड़ में मनुष्य के सामने मानसिक व शारीरिक समस्याएं आती है। समस्याओं का निदान ध्यान पद्धति द्वारा सहजयोग से किया जाता है। उन्होने बताया कि वैश्विक मंच पर अध्यात्म का नेतृत्व करते हुए सहजयोग ध्यान की अनुभव सिद्ध पद्धति 1970 से लगातार विश्वभर में आत्मा के साक्षात्कार का प्रत्यक्ष अनुभव का प्रसारण कर रही है, जो वास्तव में परमात्मा अर्थात शिव से आत्मा के योग की अनुभूति कराती है। भूत और भविष्य की चिंता से मुक्त होकर व्यर्थ के तनाव से मुक्ति देने वाली निर्विचारता ध्यान द्वारा सहज ही संभव है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news