दुर्ग

पाइप लाइन टूटने से दो सप्ताह से नलजल ठप
23-Mar-2024 4:23 PM
पाइप लाइन टूटने से दो  सप्ताह से नलजल ठप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 मार्च।
ग्राम नगपुरा में नया पाइप लाइन डालने खुदाई चालू कर दिया गया है पाइप लाइन टूटने से दो सप्ताह से ग्राम में नलजल ठप है। ग्राम पंचायत द्वारा टैंकर से पानी आपूर्ति कर लोगों को राहत देने प्रयास किए जा रहे है। पाइप टूटने से ग्राम में निर्मित पेयजल संकट को लेकर मंगलवार को समाचार पत्र में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी, इसके बाद जिम्मेदार अधिकारी हरकत में आए उक्त खबर के बाद टंकी में पानी भरने नए पाइप लाइन के लिए कार्य शुरू किया गया। 

गौरतलब है कि नगपुरा में पेयजल की समस्या विकराल रूप ले चुकी है पाइप लाइन वाले हिस्सा को खोदकर क्षतिग्रस्त कर देने के कारण 13 दिनों से नल में पानी नहीं आ रहा है इसकी वजह से जल जीवन मिशन का कार्य ठप हो गया है पेयजल समस्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मामले में ज्ञापन सौंप भी सौंपा था। 

ग्रामिणों के अनुसार ए.डी.बी. प्रोजेक्ट के तहत सडक़ चौड़ी करण, नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है। उसी सडक़ किनारे नल का पाइप लाइन बिछा हुआ है। निर्माणकर्ता ठेकेदार द्वारा बिना व्यवस्था किये पाइप लाइन वाले हिस्से में 13 दिन पूर्व खुदाई कर इसे तोड़ फोड़ दिया गया है। इसके कारण पंप हाऊस से टंकी में पानी नहीं जा पा रहा, जिसकी वजह से नगपुरा के नलों में पानी नहीं आ पा रहा है। 

पूर्व पंच बलराम कौशिक का कहना कि ग्राम में इसकी वजह से निर्मित गंभीर पेयजल संकट को पीएचई विभाग एवं सडक़ निर्माण कर रहे ठेकेदार गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। विभाग एवं ठेकेदार के बीच समन्वय का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है, जिसके कारण आज ग्राम नगपुरा में पीने की पानी की भीषण समस्या खड़ी हो गई। ग्राम पंचायत में एक पानी टैंकर है, इससे हर मोहल्ले में पानी पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगपुरा में पंप हाउस से पानी टंकी तक तत्काल नया पाइप लाइन कार्य को जल्द पूरा किया जाए। जिससे पानी टंकी में पानी पहुंच सके और पीने की पानी की सप्लाई चालू किया जा सके जिससे ग्राम में चल रहे पेयजल समस्या का समाधान जल्द हो।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news