दुर्ग

होली पर पुलिस की चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर, हजार से अधिक जवानों की रहेगी तैनाती
24-Mar-2024 3:58 PM
होली पर पुलिस की चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर, हजार से अधिक जवानों की रहेगी तैनाती

नियम तोडऩे वालों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 मार्च।
होली के अवसर पर जिले में सुरक्षा कमान संभालने के लिए हजारों जवान आने वाले दो दिनों तक मुस्तैदी से तैनात रहेंगे। होली को लेकर अभी से पुलिस ने शहर में सख्ती बरतना  प्रारंभ कर दी है। वाहनों की जांच लगातार की जा रही है और असामाजिक तत्वों, धारदार हथियार लेकर घूमने वालों आदि पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। किसी भी व्यक्ति को त्यौहार की आड़ में कानून का उल्लंघन करने नहीं दिया जाएगा और कानून की अवहेलना करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेंगी। इसके लिए पुलिस ने पेट्रोलिंग, डायल 112 के अतिरिक्त नए पेट्रोलिंग टीम भी बनाई हैं जो दिन-रात शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएंगे।

आने वाले दो दिनों तक जिले में सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए 1000 से अधिक जवान तैनात रखे जा रहे हैं। इसके लिए 50 फिक्स पॉइंट बनाए गए हैं, पेट्रोलिंग के 100 पॉइंट बनाए गए हैं। एक पेट्रोलिंग टीम में 5-5 जवानों की ड्यूटी लगाई जा रही है। सभी थाना व चौकी की पेट्रोलिंग पार्टी, डायल112 की टीम सक्रियता से असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी। होली त्यौहार पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों, दो से अधिक सवारी बैठा कर दो पहिया वाहन चलाने वालों, शहर में शोर शराबा कर घूमने वालों आदि पर पुलिस की नजर रहेगी। किसी भी अप्रिय स्थिति में पुलिस बल स्थिति को नियंत्रण में करने में कोताही नहीं बरतेगा। बनाए गए सभी पॉइंट पर पुलिस की टीम सख्ती से जांच करेगी और नियम तोडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि फिक्स पॉइंट, पेट्रोलिंग पार्टी में जवानों की तैनाती लगाई गई है। वहीं जो सेंसिटिव क्षेत्र हैं वहां पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जा रही है। किसी भी अनहोनी की सूचना मिलने पर तुरंत टीम पहुंचेगी। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने लोगों से अपील की है कि होली के त्योहार को लोग शांति पूर्ण तरीके से आपसी भाईचारा के साथ मनाएं। शहर में पुलिस की तगड़ी व्यवस्था रखी जा रही है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार रहेगी। इस दौरान शराब व नशे का सेवन कर वाहन चलाने वाले, क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news