दुर्ग

भरी दोपहरी में दो सूने मकान से गहने-नगदी पार
07-Apr-2024 9:04 PM
भरी दोपहरी में दो सूने मकान से गहने-नगदी पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 7 अप्रैल। दुर्ग जिला अंतर्गत सुपेला थाना क्षेत्र के नेहरू नगर और प्रियदर्शिनी परिसर के सूने मकानों को अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े निशाना बनाया और लाखों के जेवरात और कैश लेकर रफूचक्कर हो गए हैं। पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है।

पहली चोरी डॉ. मंजूषा उमरेडकर (50 वर्ष) के निवास पर हुई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि प्रियदर्शनी परिसर में उनका मकान है तथा वो सातवीं वाहिनी भिलाई में डाक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उनके पति गिरीश उमरेडकर बीएसपी अस्पताल सेक्टर-9 भिलाई में डॉक्टर हैं तथा बेटा भी एमबीबीएस की पढाई चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में कर रहा है।

 कल सुबह 10 बजे मंजूषा अपने बेटे अक्षत को कॉलेज छोड़ते हुए डयूटी पर चली गई थीं। घर पर ताला लगा हुआ था। दोपहर 2 बजे बेटे को कालेज से लेते हुए जब वो घर आईं और मेन गेट का दरवाजा खोलकर भीतर गईं तो फ्रिज एवं बेडरूम का दरवाजा खुला हुआ मिला। पीछे की जाली वाला दरवाजा कटा हुआ था और गेट भी खुला था। बेडरूम में गईं तो दोनों बेडरूम की आलमारी का सामान बिखरा मिला। अंदर का लाकर भी टूटा हुआ था। सामान चेक करने पर लाकर में रखी नगदी करीबन 40 हजार, सोने का मंगलसूत्र, नेकलेस, ब्रेसलेट, छोटी लाकेट लगी चैन, कान की बाली एवं एक इयरिंग त्रिकोना डिजाईन विद डायमंड स्टोन चोरी हो चुका था।

जबकि दूसरी घटना में नेहरू नगर ईस्ट निवासी संजय भाटिया (59 वर्ष) शंकराचार्य इंजीनियरिंग कालेज भिलाई कर्मी के मकान में हुई है। संजय की पत्नी ममता भाटिया पोस्ट आफिस में एजेंट हैं। कल सुबह करीब 10 बजे संजय ड्यूटी गए ममता दोपहर 2 बजे पोस्ट आफिस मीटिंग में चली गईं। घर पर कोई नही था। शाम 4 बजे संजय भाटिया घर आए तो देखा कि लोहे का ग्रील का दरवाजा का ताला नहीं था और मेन गेट खुला हुआ मिला।

घर अंदर सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। दोनों रूम की आलमारी एवं लाकर का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने पत्नी को फोन कर बुलाया और सामान चेक किया तो नगदी करीबन 20 हजार, सोने का लाकेट लगा मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी की पायल दोपहर में कोई अज्ञात चोर घर के अंदर घुसकर चोरी कर ले गया।

सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि दोनों ही मामलों में धारा 380, 454 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तफ्तीश की जा रही है। चूंकि मामला दिनदहाड़े चोरी का है इसलिए आस पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। क्राईम यूनिट भी मामले की पतासाजी में लगाई गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news