दुर्ग

आरोपी तपन एवं नितिन को दूसरे जेल में किया शिफ्ट
08-Apr-2024 4:05 PM
आरोपी तपन एवं नितिन को दूसरे जेल में किया शिफ्ट

दुर्ग, 8 अप्रैल। जिला न्यायालय के आदेश के बाद सेंट्रल जेल दुर्ग निहित तपन सरकार और नितिन लिंबू उर्फ मुकू नेपाली को जगदलपुर केंद्रीय जेल और केंद्रीय जेल रायपुर में शिफ्ट किया गया है। 

जेल अधीक्षक मनीष संभाकर ने कोर्ट में पेश होकर उनके लिए जेल ट्रांसफर का निवेदन किया था। जानकारी के मुताबिक ट्रांसफर आवेदन लगाने के बाद जेल अधीक्षक खुद कोर्ट में पेश हुए थे। उन्होंने तपन सरकार के जेल ट्रांसफर के लिए न्यायाधीश सुनील टोप्पो की कोर्ट में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा था, जिसके बाद न्यायालय ने तपन सरकार के जेल ट्रांसफर का आदेश जारी किया है।  बताया जाता है कि जिन वाहनों में बैठाकर इन कुख्यात आरोपियों को दूसरे जेल में शिफ्ट किया जा रहा था, वह गाड़ी बहुत ही पुरानी थी। जब डॉक्टरी मुलाहिजा के लिए गाड़ी को अस्पताल में रोका गया, तब इसकी जानकारी तत्काल पुलिस लाइन को दी गई और इसके बाद दूसरी गाड़ी का इंतजाम किया गया। इससे पूर्व भी  जेल में बंद कुछ कैदियों को अन्य जेल में शिफ्ट किया जा चुका है।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि जेल में अव्यवस्था की शिकायते मिल रही थी। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए कुछ कैदियों को अन्य जेल में शिफ्ट किया गया है। 

उल्लेखनीय कि 27 मार्च की सुबह दुर्ग सेंट्रल जेल में कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी और एसपी जितेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में प्रशासन ने छापा मार कार्रवाई की थी। कार्रवाई में चाकू, मोबाइल एवं आपत्तिजनक सामान भी मिले थे। इसके बाद जेल के राउंडअप ऑफीसर अशोक राव को हटाकर उसे जेजे शाखा में शिफ्ट कर दिया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news