सरगुजा

ट्रांसपोर्टर, ट्रक मालिक व चालक ने किया लाखों की कनकी गबन, बंदी
09-Apr-2024 8:12 PM
ट्रांसपोर्टर, ट्रक मालिक व चालक ने किया लाखों की कनकी गबन, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता  
अंबिकापुर, 9 अप्रैल।
लाखों की कनकी गबन में पुलिस ने ट्रांसपोर्टर, ट्रक मालिक व चालक को गिरफ्तार किया है। 
 
एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल को प्रार्थी प्रवीण कुमार गर्ग बतौली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सिल्लीगुड़ी के परमेश्वर प्रसाद शिवजी प्रसाद एण्ड कम्पनी नेहरू रोड और प्रार्थी के बीच उसके पास उपलब्ध कनकी (चावल का टुकड़ा ) का सौदा तय हुआ। चार मार्च को ट्रांसपोर्टर सिद्धीविनायक के संचालक पिताम्बर यादव पत्थलगांव के माध्यम से बात कर ट्रक वाहन क्रमांक जेएच 19 ए 7110 के मालिक निरंजन साहू गुमला का ट्रक वाहन किराये के तौर पर लिया गया। 

उक्त ट्रक में चालक विरेन्द्र तिग्गा निवासी तेलया के द्वारा बतौली खड़धोवा से कनकी 530 बोरी 28.540 टन कीमती 733478/- रूपये को लोड कर रवाना किया गया। सिल्लीगुड़ी के परमेश्वर प्रसाद शिवजी प्रसाद एण्ड कम्पनी नेहरू रोड के द्वारा बताया गया, कि अभी ट्रक धनबाद नहीं पहुंचा है।

 जिस पर प्रार्थी द्वारा पता-तलाश किये जाने पर उक्त ट्रक को वाहन मालिक निरंजन साहू के कहने पर चालक द्वारा गुमला स्थित पेट्रोल पम्प में खड़ा करा दिया गया है और कनकी चावल को तीनों मिलकर योजनाबद्व तरीके से कहीं बेच दिये हैं और आज-कल पैसा वापस करने की बात करते हैं, संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है। जिस पर आरोपियों पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

 वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना बतौली एवं सायबर सेल की एक संयुक्त टीम गठित की गई  मामले के तीनों आरोपियों को पकडऩे हेतु तकनीकी और मुखबिरी माध्यम का सहारा लेकर पकडऩे का पूरा प्रयास किया जा रहा था, अंतत: संयुक्त टीम के अथक प्रयास से तीनों आरोपियों को झारखण्ड और पत्थलगांव से घेराबंदी कर पकडऩे में सफलता प्राप्त हुई। 

आरोपियों ने बताया कि उक्त कनकी चावल को बतौली से लोडक़र गुमला के एक व्यापारी के पास नगद 6 लाख रूपये में बेच दिया हैं। ट्रक मालिक निरंजन साहू ने बताया कि उसके घटना में प्रयुक्त ट्रक वाहन के लिए चार टायर, इंश्योरेंस पर खर्च होना बताया और एक लाख रूपये ट्रांसपोर्टर पिताम्बर यादव को देना व अन्य खर्च हो जाना बताया गया है।

मामले में  ट्रक मालिक निरंजन कुमार साव  झारखण्ड, ट्रक चालक विरेन्द्र तिग्गा झारखण्ड व ट्रांसपोर्टर पिताम्बर यादव निवासी दिवानपुर थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर को गिरफ्तार किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news