सरगुजा

लकड़ी का अवैध परिवहन दो गाडिय़ां जब्त
09-Apr-2024 8:19 PM
लकड़ी का अवैध परिवहन दो गाडिय़ां जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता                   
उदयपुर, 9 अप्रैल।
उदयपुर फॉरेस्ट टीम ने लकड़ी परिवहन में शामिल दो वाहनों को जब्त किया।

सरगुजा जिले के वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत दो हाथियों का दल विगत तीन दिनों से करम कठरा के जंगल में विचरण कर रहा है जिसका निगरानी गस्त कर रहे फॉरेस्ट टीम के द्वारा रात्रि 10 बजे हनुमान मंदिर लक्ष्मणगढ़ चौक से जंगल के रास्ते पार हो रहे अल्टो वाहन क्रमांक सीजी 15 बी 0726 को रोकने की कोशिश की गई, परंतु उक्त वाहन चालक ने तेज रफ्तार से वन विभाग की टीम को चकमा देकर भाग रहा था।

 वन विभाग की टीम के द्वारा दौड़ा कर कटिंदा में पकड़ लिया गया। वाहन चालक सुनील दास ग्राम बेलदगी थाना तहसील लखनपुर को पकडक़र वन चौकी उदयपुर लाया गया। उक्त वाहन में सात साल लकड़ी का चिरान 0.155 घन मीटर बरामद किया गया ।
 
वहीं दूसरी ओर रात्रि 1.30 कुदरबसवार के जंगल से सूचना मिली कि एक टाटा 207 वाहन में 6 नग लठ्ठा लोड किया जा रहा है। कुदर बसवार सर्किल प्रभारी रामबिलास सिंह, उदयपुर सर्किल प्रभारी चंद्रभान सिंह और टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी। जहां एक पिकअप में बोंगी लोड किया जा रहा था।

 जैसे ही वन विभाग की टीम पहुंची, तस्कर वहां लकड़ी छोडक़र फरार हो गए। मौके से एक पिकअप क्रमांक यूपी 64बीटी 3373 जिसमें एक नग 0.221 घन मीटर तथा जमीन पर पड़े 5 और मोटरसाइकिल मौके पर बरामद कर वन चौकी उदयपुर लाकर कार्रवाई की गई ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news