सरगुजा

देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
09-Apr-2024 8:20 PM
देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता  
अंबिकापुर, 9 अप्रैल।
चैत्र नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही मां महामाया मंदिर सहित शहर के सभी देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। तेज गर्मी और धूप को देखते हुए श्रद्धालु सूर्योदय से पहले ही मंदिरों की ओर निकल पड़े थे। बावजूद इसके महामाया मंदिर में लंबी कतारें माता के दर्शन के लिए लगी रही।

नगर के आदिशक्ति मां महामाया मंदिर में मुख्य पुजारी ने तडक़े ही माता का श्रृंगार किया। धूप ,दीप दिखा आरती उतारी। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए पट खोले गए। यहां उमड़ रही भीड़ को देखते हुए व्यापक व्यवस्था भी की गई है। दोपहर 1 बजे मंत्रोच्चार के साथ अखंड ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए ।

नौ दिनों तक यहां धार्मिक अनुष्ठान होगा व भंडारे का भी आयोजन पहले दिन से ही शुरू हो गया है। मां महामाया मंदिर के साथ गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर शक्तिपीठ में भी भक्तों की भीड़ पहुंच गई है। पूजा-अर्चना कर लोग मां से सुख-समृद्धि की मन्नते मांग रहे हैं। 

शहर के पुलिस लाइन स्थित गौरी मंदिर, लुचकी घाट स्थित काली मंदिर, शंकर घाट काली मंदिर, संत हरकेवाल दास दुर्गा मंदिर,वनेश्वरी देवी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। 

सूरजपुर जिले के पहाड़ी पर विराजमान मां बागेश्वरी देवी कुदरगढ़ धाम में मंगलवार को स्वरूप बदला। रजत स्वरूप को त्याग माता स्वर्ण स्वरूप में नजर आई। इस बार सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हैं।  मंदिर ट्रस्ट ने स्वर्ण आभूषण से माता की भव्य सजावट की है किसके साथ-साथ नवरात्र को लेकर व्यापक व्यवस्था की है।

मां महामाया मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों में माता के जयकारे हो रहे हैं। मंदिर परिसर मां दुर्गे के जयकारे से गूंज उठा है। पूरा माहौल पहले दिन ही भक्ति भाव में डूब गया है।  मां महामाया मंदिर सहित, दुर्गा मंदिर व अन्य देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किये गए।

राज परिवार की कुलदेवी है मां महामाया
सरगुजा राजपरिवार की कुलदेवी यहां की मां महामाया हैं। यहां राज परिवार के सदस्य पूजा-अर्चना करने जाते हैं। राज परिवार के मुखिया पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव विशेष पूजा करते हैं और उनके परिवार के लोग ही मां महामाया और समलाया के गर्भगृह में प्रवेश करते हैं। रियासत काल से यहां का राज परिवार अपनी कुलदेवी के रूप में मां महामाया को पूजते हैं।

अच्छी यातायात व्यवस्था से नहीं हुई अफरा-तफरी
नवरात्र को लेकर मंदिरों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। शहर के मंदिरों व शक्ति पीठों में महिला व पुरूष पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। मंदिरों में भीड़ को देखते हुए सरगुजा पुलिस अधीक्षक के द्वारा पहले ही पार्किंग संबंधी व्यवस्था एवं रूट निर्धारित कर दिया गया है।  मंदिर के पहले ही एक बड़े खाली मैदान पर मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों की पार्टी कर दिए जाने से मंदिर तक पहुंचने में लोगों को आसानी हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news