सरगुजा

चुनाव ड्यूटी में लापरवाही, भृत्य निलंबित
10-Apr-2024 10:18 PM
चुनाव ड्यूटी में लापरवाही, भृत्य निलंबित

अंबिकापुर,10 अप्रैल। चुनाव ड्यूटी में लापरवाही करने पर  भृत्य को निलंबित किया गया है।

विकासखण्ड सीतापुर अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल केरजू के भृत्य मनीष कुमार खाखा की ड्यूटी लोकसभा निर्वाचन के तहत स्ट्रॉग रूम अम्बिकापुर में ईवीएम मशीन एवं अन्य सामग्री डीओ के स्ट्रॉग रूम से आरओ के स्ट्रॉग रुम में रखे जाने हेतु 9 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से कम्पोजिट बिल्डिंग, कलेक्ट्रेट परिसर अम्बिकापुर में उपस्थित लगाई गई थी, जहां उक्त भृत्य समय सीमा में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे, जिससे चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हुआ है।

उक्त जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा ने बताया कि भृत्य मनीष कुमार खाखा को घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं कर्तव्य के प्रति उदासीनता के तहत नियमानुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सीतापुर निर्धारित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news